Gautam Gambhir on Virat Kohli and Rohit Sharma's poor form: न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम पर काफी दबाव है। खासतौर से टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे पर जाने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इन दोनों ही बल्लेबाजों का बचाव किया है। गंभीर के मुताबिक ये दोनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
विराट और रोहित की चिंता नहीं - गौतम गंभीर
रोहित शर्मा की टेस्ट में बल्लेबाजी लगातार सवालों के घेरे में है। हाल ही में घर में खेली 10 टेस्ट पारियों में रोहित के बल्ले से केवल एक अर्धशतक आया। इसके अलावा नौ पारियों में वो लगातार फेल हुए हैं। दूसरी तरफ, विराट कोहली का बल्ला भी उस तरीके से नहीं चल रहा है जिसके लिए वह जाने जाते हैं। हालांकि, इसके बावजूद इन दोनों को टीम के हेड कोच का समर्थन मिला है।
गंभीर ने कहा,
"मुझे विराट और रोहित को लेकर कोई भी चिंता नहीं है। भारतीय क्रिकेट के लिए उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया है और आगे भविष्य में भी वे हासिल करते रहेंगे। ये दोनों ही काफी कठोर इंसान हैं। सबसे जरूरी बात ये है कि वे आज भी कड़ी मेहनत करते हैं, उनके अंदर जुनून है, अभी भी वे बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और ये सबसे अहम है। ड्रेसिंग रूम के अंदर की भूख मेरे लिए सबसे जरूरी है। मुझे लगता है कि बहुत सी भूख है, खास तौर से पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद।"
रोहित मिस कर सकते हैं पर्थ टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में होने वाला पहला टेस्ट रोहित मिस कर सकते हैं। दरअसल, वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और इसी कारण उनके इस टेस्ट में खेलने को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी साफ नहीं हो सका है। यहां तक कि टीम के कोच गंभीर भी कुछ साफ नहीं बता सके हैं। गंभीर ने कहा है कि रोहित की उपलब्धता के बारे में उनके पास कन्फर्म जानकारी नहीं है। हालांकि, उन्होंने ये जरूर बता दिया है कि रोहित नहीं खेले तो उनका बैकअप प्लान क्या होगा।