भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि महेंद्र सिंह धोनी को विराट कोहली को बैक करने का श्रेय जाना चाहिए। 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, लेकिन इसके बावजूद धोनी ने कोहली के ऊपर विश्वास बनाए रखा और उन्हें टीम से बाहर नहीं किया।
स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टिड में बात करते हुए गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन को लेकर अपनी राय रखी।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले राजिंदर गोयल का हुआ निधन
गौतम गंभीर ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कहा,
"मैं लक्ष्मण भाई की बात से पूरी तरह सहमत हूं। 2014 में जिस तरह की सीरीज थी, मैं उस दौरे पर मौजूद था। इस तरह की सीरीज के बाद बहुत करियर खत्म हो जाते हैं, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को काफी श्रेय जाना चाहिए। हालांकि उन्होंने विराट कोहली को आजादी दी।
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की है। गंभीर का मानना है कि अगर वो एक कमजोर खिलाड़ी होते, तो इस सीरीज के बाद कह देते कि वो सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। हालांकि उनको भी श्रेय दिया जाना चाहिए कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को महत्व दिया और सफलता भी हासिल की।
2014 में इंग्लैंड दौरे पर बुरी तरह फ्लॉप हुए थे विराट कोहली
भारत ने 2014 में इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी। विराट कोहली सभी मुकाबले खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा निराशाजनक रहा था। उन्होंने 5 मैचों में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे। भारत को इस सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि विराट कोहली ने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तो रन बनाए ही हैं। इसके साथ ही 2018 में इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। विराट कोहली ने हमेशा ही साफ किया है कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
यह भी पढ़ें: "भारत को 2011 वर्ल्ड कप फाइनल पर लग रहे फिक्सिंग के आरोपों की जांच करानी चाहिए"