Gautam Gambhir Statement on Washington Sundar: भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने हिंट दिया है कि वाशिंगटन सुंदर को पुणे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद कुछ समय के भीतर बीसीसीआई द्वारा वाशिंगटन सुंदर को स्क्वाड में शामिल करने की घोषणा हुई थी, जो रणजी ट्रॉफी 2024/25 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे।
मंगलवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर ने सुंदर को अच्छा विकल्प बताया। उन्होंने कहा,
न्यूजीलैंड के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। इसलिए हम एक ऐसा गेंदबाज चाह रहे थे जो इनके खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करे और बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशानी में डाले। हमने अभी प्लेइंग 11 तय नहीं की है, लेकिन सुंदर हमारे लिए अच्छा विकल्प हैं। हम प्लेइंग 11 टॉस से पहले तय करेंगे। वाशिंगटन सुंदर एक बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, अभी उन्हें भारत के लिए अभी बहुत ज्यादा मुकाबले खेलने को नहीं मिले हैं।
गंभीर ने साफतौर पर कहा कि प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, ये पिच देखने के बाद ही तय होगा। भारतीय कोच ने कहा, 'हम जानते हैं कि अगर सुंदर कल खेलता है, तो वह एक अलग आयाम लेकर आएगा, हमारे लिए नियंत्रण लाएगा और वह निचले मध्यक्रम में बल्लेबाजी कर सकता है। लेकिन हमारे पास अभी भी अक्षर के रूप में एक और फिंगर स्पिनर और फिर कुलदीप के रूप में एक कलाई का स्पिनर है। हम विकेट को देखने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।'
वाशिंगटन सुंदर का टेस्ट करियर
25 वर्षीय वाशिंगटन सुंदर ने अपने टेस्ट करियर में अब तक सिर्फ 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं और 96* रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है।
गौरतलब है कि भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 36 साल के लम्बे अंतराल के बाद, न्यूजीलैंड ने भारत में टेस्ट मैच जीता। सीरीज में बने रहने के लिए अब भारत को हार हाल में पुणे टेस्ट को जीतना होगा।