खिलाड़ी, कप्तान और मेंटर...हर एक रोल में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड रहा है जबरदस्त, आंकड़े देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

England v New Zealand - ICC Men
England v New Zealand - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

Gautam Gambhir Profile : गौतम गंभीर की मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। टीम ने अहमदाबाद में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा 8 विकेट से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। इसके बाद हर तरफ केवल गौतम गंभीर के नाम की ही चर्चा हो रही है। उन्होंने इसी सीजन टीम को ज्वॉइन किया था और उनके आते ही केकेआर की दिशा और दशा ही बदल गई।

गौतम गंभीर के अगर पूरे करियर को देखें तो हर एक रोल में वो काफी सफल साबित हुए हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने अपने करियर के दौरान दो बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी 2007 और 2011 में जीती और दोनों ही बार फाइनल मैच में सबसे बड़ी पारी भी अपनी टीम के लिए खेली। इसके बाद उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी काफी जबरदस्त रहा है।

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने जीता था आईपीएल का टाइटल

गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 में पहली बार आईपीएल का खिताब जीता था। इसके बाद 2014 में दूसरी बार टीम ने टाइटल अपने नाम किया। उस वक्त भी गौतम गंभीर ही टीम के कप्तान थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में टीम को अपनी कप्तानी में प्लेऑफ में पहुंचाया। जब वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा बने तो वहां पर भी अपने बेहतरीन रिकॉर्ड को बरकरार रखा। वो दो सीजन 2022 और 2023 तक टीम के साथ रहे और इन दोनों ही सीजन लखनऊ ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया। जैसे ही गंभीर लखनऊ की टीम को छोड़कर आए, टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।

केकेआर में वापसी करते ही गौतम गंभीर ने टीम को फाइनल में पहुंचाया

गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 से पहले केकेआर में एक बार फिर वापसी की। उन्हें टीम का मेंटर बनाया गया और उनके आते ही केकेआर ने जबरदस्त खेल दिखाना शुरु कर दिया। टीम लीग स्टेज में प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही और इसके बाद पहले क्वालीफायर मैच में बेहतरीन जीत भी हासिल की और डायरेक्ट फाइनल में जगह बना ली। इन आंकड़ों को देखकर पता चलता है कि गौतम गंभीर का रिकॉर्ड हर एक रोल में काफी शानदार रहा है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now