Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है और मंगलवार, 21 मई को पहले क्वालीफ़ायर में कोलकाता नाइटराइडर्स ने जबरदस्त अंदाज में प्रदर्शन किया और सनराइज़र्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। केकेआर ने लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन किया था और उसी अंदाज में हैदराबाद के खिलाफ भी खेला। श्रेयस अय्यर की टीम के खेल को देखते हुए उन्हें चैंपियन बनने का दावेदार बताया जा रहा है, वहीं उनके पक्ष में एक दिलचस्प संयोग भी बन गया है, जो फाइनल से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम कर सकता है।
2018 से आईपीएल में क्वालीफ़ायर 1 जीतने वाली टीम ही बनी है चैंपियन
कोलकाता नाइटराइडर्स की सनराइज़र्स हैदराबाद की क्वालीफ़ायर 1 में जीत के बाद एक बेहद खास संयोग पता चला है, जो केकेआर को आईपीएल इतिहास में तीसरी बार चैंपियन बनने में मदद कर सकता है। दरअसल, आईपीएल में साल 2018 से जिस भी टीम ने पहला क्वालीफ़ायर 1 जीता है, उसी टीम को फाइनल में जीत हासिल हुई है और चैंपियन बनने में मदद मिली है।
यह सिलसिला आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरू हुआ था, जिसने क्वालीफ़ायर 1 जीता था और फिर फाइनल में सनराइज़र्स हैदराबाद को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। 2019 और 2020 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने क्वालीफ़ायर 1 में क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स को हराया था और फिर फाइनल जीतकर लगातार दो ट्रॉफी जीती थी। वहीं, 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफ़ायर 1 जीता था और चैंपियन बनी थी, जबकि 2022 में गुजरात टाइटंस और 2023 में सीएसके ने फिर से यह कारनामा किया था। इसी वजह से इस बार कोलकाता की टीम को भी चैंपियन बनने का दावेदार माना जा रहा है।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए क्वालीफ़ायर 1 की बात करें तो सनराइज़र्स हैदराबाद की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और टीम पूरे ओवर खेले बिना ही 159 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। जवाब में कोलकाता की टीम ने कप्तान श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की मदद से 14वें ओवर में ही आसान जीत दर्ज कर ली।
फाइनल में कोलकाता का सामना क्वालीफ़ायर 2 जीतने वाली टीम से होगा, जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम को मौका मिलेगा।