IPL 2024 : गौतम गंभीर ने पहले ही कर दी थी KKR के फाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी! पुराना वीडियो हुआ वायरल

गौतम गंभीर के आने से केकेआर की बदली किस्मत (Photo Credit - IPLT20)
गौतम गंभीर के आने से केकेआर की बदली किस्मत (Photo Credit - IPLT20)

Gautam Gambhir Predicted KKR Final in IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर मैच में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को एकतरफा हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। टीम की इस जबरदस्त जीत के बाद उनके मेंटर गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि केकेआर को 26 मई के दिन फाइनल खेलना चाहिए। उनका ये वीडियो आईपीएल 2024 के शुरु होने से पहले का है।

दरअसल आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर को केकेआर का मेंटर बनाया गया था। वो लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन वहां से इस्तीफा देकर वो केकेआर की टीम में आ गए। उनके आने के बाद से टीम की सूरत ही बदल गई और कोलकाता ने लगातार मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली है। अब वो आईपीएल चैंपियन बनने से महज एक ही कदम दूर हैं।

हमें 26 फाइनल को फाइनल में होना चाहिए - गौतम गंभीर

केकेआर के फाइनल में पहुंचने के बाद गौतम गंभीर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हुए दिख रहे हैं कि 26 मई को हमें फाइनल खेलना चाहिए। गंभीर ने कहा,

इस टीम में हर एक खिलाड़ी के साथ एक जैसा ही व्यवहार होगा। कोई भी सीनियर/जूनियर, डोमेस्टिक/इंटरनेशनल नहीं होगा। हमारा एक ही मिशन है आईपीएल जीतना। इसलिए हर किसी को बस इसी रास्ते पर चलना है। 26 मई को हम फाइनल में होने चाहिए और अपना सबकुछ हम झोंक देंगे। इसकी शुरुआत आज से हो रही है।

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर ने आसानी से सनराइजर्स हैदराबाज को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में कोलकाता ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को 13.4 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही अब कोलकाता की टीम आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच गई है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now