Parthiv Patel defends Gautam Gambhir on pitch dispute: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने ओवल क्यूरेटर के साथ हुई बहस पर हेड कोच गौतम गंभीर का समर्थन किया है। उनका कहना है कि कोच को नाराजगी जताने का पूरा-पूरा अधिकार था। पांचवें टेस्ट मैच से पहले जब भारतीय टीम द ओवल में प्रैक्टिस कर रही थी तब ग्राउंड स्टाफ़ के हेड ली फोर्टिस ने कोच गंभीर को पिच से ढाई मीटर दूर रहने को कहा था। इसी के बाद गंभीर और फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई थी।भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में खेलना है। मैनचेस्टर में खेले गए चौथा टेस्ट भारत ड्रॉ कराने में सफल रहा था पर अब भी वह इस सीरीज़ में 1-2 से पीछे है। पीटीआई वीडियोज से बातचीत के दौरान गंभीर और फोर्टिस के बीच हुई लड़ाई को पार्थिव ने दुर्भाग्यशाली बताया है। उनका मानना है कि एक क्यूरेटर के तौर पर आप किसी को पिच का मुयाना करने से नहीं रोक सकते हैं। उन्होंने कहा,‘‘यह दुर्भाग्यशाली है कि इस तरह की घटना हुई। लेकिन गौतम को नाराजगी जताने का अधिकार है। एक क्यूरेटर के रूप में बेशक आप किसी को पिच का मुआयना करने से नहीं रोक सकते। यही मुख्य कोच की भूमिका है। आप और क्या उम्मीद कर रहे हैं? कोई मुख्य कोच जाकर पिच का निरीक्षण नहीं करेगा। यह बिल्कुल भी संभव नहीं है। यह सब प्रसारित हो रहा था। यह इंग्लैंड का अनुचित व्यवहार है जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं है।”गंभीर को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने का दिया आदेशगौरतलब है कि मंगलवार को कोच गंभीर और ग्राउंड स्टाफ के हेड फोर्टिस को ग्राउंड में बहस करते देखा गया था। फोर्टिस ने गंभीर को पिच से 2.5 मीटर दूर रहने को कहा था। इसपर गंभीर ने उंगली से इशारा करते हुए कहा था, “आप हम में से किसी को नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है। आपको हमें बताने का अधिकार नहीं है। आप केवल एक ग्राउंड स्टाफ हैं। इससे ज्यादा कुछ नहीं।”बताते चलें कि मैच से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी ओवल क्यूटर के इस व्यवहार पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि इससे पहले उन्हें कभी किसी ने पिच से 2.5 मीटर दूर रहने नहीं कहा था।