भारतीय टेस्ट टीम की सफलता में किसका है सबसे बड़ा हाथ? गंभीर-विराट ने इनको दिया श्रेय

virat kohli gautam gambhir inteview lauds indian test bowlers jasprit bumrah ishant sharma
गौतम गंभीर और विराट कोहली ने तेज गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है (Photo Credit: X/@mufaddal_vohra, @Jaspritbumrah93)

Gautam Gambhir and Virat Kohli Interview: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक इंटरव्यू सामने आया है। भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मुकाबले से एक दिन पहले रिलीज हुआ यह इंटरव्यू तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान गंभीर और कोहली टेस्ट क्रिकेट के महत्व पर विशेष रूप से बातचीत करते नजर आए। गंभीर के मुताबिक किसी भी टीम का क्रिकेट तब सबसे मजबूत होता है, जब उसकी टेस्ट टीम मजबूत होती है। इस दौरान कोहली भी गंभीर के बयान से पूरी तरह सहमत नजर आए। दोनों ने भारतीय टेस्ट गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और उनके योगदान को सराहा।

इस दौरान विराट कोहली ने इशांत शर्मा द्वारा पर्थ के मैदान पर रिकी पोंटिंग को की गई गेंदबाजी का जिक्र किया और फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी व मोहम्मद सिराज का भी नाम लिया। कोहली ने बुमराह को ऑल फॉर्मेट प्लेयर बताया। वहीं, आगे कहा कि 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा आज भी उसी लय से गेंदबाजी करते नजर आते हैं। शमी को लेकर कोहली ने कहा कि वह मूल रूप से टी20 गेंदबाज हैं, लेकिन बावजूद इसके वह वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं। कोहली के बाद गौतम गंभीर ने बुमराह सहित अन्य गेंदबाजों का जिक्र करते हुए कहा कि वह लगातार इतना शानदार प्रदर्शन इसलिए कर पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें इससे प्यार है। अगर आप जो कर रहे हैं, उससे आपको सुकून नहीं मिलता तो आप कभी भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते।

गौतम गंभीर ने की विराट कोहली की प्रशंसा

इस दौरान इंटरव्यू में खासकर विराट कोहली के टेस्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए गंभीर ने उनके 2014/15 बॉर्डर-गावस्कर के दौरान दर्ज आंकड़ों को याद किया। बता दें कि, विराट कोहली ने उस दौरान कुल 4 टेस्ट मैचों में 86.50 की औसत से कुल 692 रन बनाए थे। गंभीर ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी सहित अन्य आईसीसी इवेंट्स को बतौर भारतीय कोच अपने लिए बड़ी चुनौती बताया, जिसे वह अच्छी तरह निभाना चाहेंगे। गंभीर ने कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए जो माहौल तैयार किया है, वह बेहद ही काबिले तारीफ है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications