IND vs AUS: आकाशदीप और बुमराह की बैटिंग देख खुशी से उछल पड़े गंभीर और कोहली, सोशल मीडिया पर आए जबरदस्त रिएक्शंस

Neeraj
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 17 third NRMA Insurance Test - Source: Getty
BORDER GAVASKAR TROPHY TEST: DEC 17 third NRMA Insurance Test - Source: Getty

gambhir and kohli viral reaction after india avoid follow on: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जैसे ही भारतीय गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने फॉलोआन बचाया वैसे ही भारत का ड्रेसिंग रूम खुशी से झूम उठा। एक समय फॉलोआन बचाने के लिए 33 रनों की जरूरत थी और भारत की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी। बुमराह और आकाशदीप ने सजग होकर बल्लेबाजी की और भारत को बहुत बड़े संकट से उबारा। जैसे ही भारत ने फॉलोआन उतारा वैसे ही भारत का ड्रेसिंग रूम खुशी से उछल पड़ा। गौतम गंभीर और विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।

Ad

झूम उठे विराट कोहली और गौतम गंभीर

जैसे ही आकाश दीप ने दूसरी स्लिप के ऊपर से चौका लगाकर फॉलोआन बचाया तुरंत ही कैमरा भारत की ड्रेसिंग रूम की ओर घुमा दिया गया। वहां कोच गंभीर और कोहली काफी प्रसन्न दिखाई दिए। गंभीर तो खुशी के मारे अपनी कुर्सी से उछल ही पड़े। कोहली उनकी ओर गए और दोनों ने हाथ मिलाया। दोनों ही इस वक्त काफी खुश और रोमांचित दिख रहे थे।

Ad

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी वहां मौजूद थे। रोहित ने अधिक एक्साइटमेंट तो नहीं दिखाया, लेकिन वह भी काफी खुश दिखे।

जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के लिए फैंस ने की शानदार प्रतिक्रिया

बुमराह ने गेंदबाजी में छह विकेट चटकाते हुए भारतीय गेंदबाजी का पूरा भार उठाया था। इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी शानदार काम किया और भारत को बहुत बड़ी संकट से निकाला। इस प्रदर्शन के बाद इन दोनों के लिए सोशल मीडिया पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं।

"जसप्रीत बुमराह ने भारत को फॉलोआन से बचा लिया। जस्सी भाई। हमें जस्सी भाई पर पूरा भरोसा है। कप्तानी, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चतुर जवाब, पूरी गेंदबाजी का भार, गेंद से भारत को बचाना, बल्ले से भारत को बचाना।"

Ad

"बुमराह और आकाशदीप आज लक्ष्मण और द्रविड़ थे।"

Ad

बुमराह और आकाशदीप एक-दूसरे को मोटिवेट करते हुए, "दुनिया में अगर आए हैं तो जीना ही पड़ेगा, जीवन है अगर जगह तो पीना ही पड़ेगा।"

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications