टी20 से कप्तानी जाने के बाद ODI में हार्दिक पांड्या की वापसी पर सस्पेंस, हेड कोच गौतम गंभीर ने रखी बड़ी शर्त

गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही हार्दिक पांड्या को झटका लगा है (Photo Credit: Getty Images, X/@GautamGambhir)
गौतम गंभीर के हेड कोच बनते ही हार्दिक पांड्या को झटका लगा है (Photo Credit: Getty Images, X/@GautamGambhir)

Gautam Gambhir on Hardik Pandya ODI return: श्रीलंका के दौरे के लिए गुरुवार, 18 जुलाई को भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया गया, जहां चयनकर्ताओं ने बड़ा फैसला लेते हुए इस दौरे पर टी20 सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या नहीं बल्कि सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी। हार्दिक को रोहित शर्मा के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद कप्तानी का बड़ा दावेदार माना जा रहा था, क्योंकि वह काफी समय से लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा थे और टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान भी नियुक्त किए गए थे लेकिन अब उन्हें निराशा हाथ लगी।

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के टी20 स्क्वाड में शामिल जरूर किया गया है, लेकिन यहां उन्हें ना तो कप्तानी मिली और ना ही उपकप्तानी। वहीं, श्रीलंका दौरे पर वनडे मुकाबलों से उन्होंने खुद ही अपना नाम वापस ले लिया। हालांकि, हार्दिक की वनडे टीम में वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है और टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी राह मुश्किल बना दी है।

गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या के लिए वनडे फॉर्मेट में रखी बड़ी शर्त

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पांड्या के सामने हेड कोच गौतम गंभीर ने वनडे फॉर्मेट में वापसी के लिए घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी खेलने को कहा है। गंभीर ने इस स्टार ऑलराउंडर को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने का कहा है, साथ ही उनसे उम्मीद लगाई है कि वह वनडे में अपने हिस्से के 10 ओवर डाल पाएंगे।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया,"गंभीर ने हार्दिक को कॉल पर यह भी याद दिलाया कि वह उन्हें वनडे में अपना पूरा गेंदबाजी कोटा करते हुए देखना चाहते हैं।"

श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड के मीडिया रिलीज में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घरेलू क्रिकेट में उपलब्धता को मॉनिटर करने की भी बात कही है। ऐसे में अब हार्दिक पंड्या के लिए वनडे में वापसी आसान नहीं होने वाली है। कोच गौतम गंभीर स्पष्ट हैं कि वो खराब फिटनेस वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं देना चाहेंगे। हार्दिक की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, इसके बाद से ही वो चोटिल हो कर बाहर हो गए और इस फॉर्मेट से दूर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now