गौतम गंभीर बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? खास तस्वीर सामने आने के बाद अटकलें हुई तेज

गौतम गंभीर कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं (Photo Credit - BCCI)
गौतम गंभीर कोच बनने के प्रबल दावेदार हैं (Photo Credit - BCCI)

Gautam Gambhir Team India Coach : आईपीएल 2024 का फाइनल जीतने के बाद केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने की अटकलें तेज हो गई हैं। दरअसल इस मैच के बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसकी वजह से लोग ये कयास लगाने लगे हैं कि शायद गंभीर ही भारतीय टीम के अगले कोच होंगे।

बीसीसीआई इन दिनों भारतीय टीम के अगले हेड कोच की तलाश में जुटी हुई है। गौतम गंभीर का नाम इस रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है। कई सारे और भी नाम सामने आए थे लेकिन गंभीर के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

गौतम गंभीर और जय शाह की हुई मुलाकात

वहीं आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसकी वजह से ये अटकलें और भी तेज हो गई हैं। दरअसल गौतम गंभीर की मेंटरशिप में केकेआर ने इस सीजन का आईपीएल टाइटल अपने नाम किया। मैच के बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गौतम गंभीर को बधाई दी और दोनों ही एक दूसरे से मुस्कुरा कर मिलते हुए नजर आए। बस इसी तस्वीर के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि गंभीर ही भारत के अगले कोच बन सकते हैं।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर इससे पहले दो सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर थे। उनकी कोचिंग में लखनऊ का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम दोनों ही बार प्लेऑफ में पहुंची थी। हालांकि आईपीएल 2024 से पहले गौतम गंभीर ने केकेआर को ज्वॉइन कर लिया और उनके आते ही टीम चैंपियन भी बन गई।

आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में केकेआर ने बेहद आसानी के साथ सनराइजर्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 113 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में केकेआर ने इस टार्गेट को 10.3 ओवर में ही सिर्फ 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह केकेआर ने तीसरी बार आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को निराश होना पड़ा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now