KKR को तीसरा IPL खिताब जिताने में गौतम गंभीर की रही अहम भूमिका, कप्तान से मेंटर बनने तक का कुछ ऐसा रहा सफर 

केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल जीता (Photos: IPL and X Snapshots)
केकेआर ने हैदराबाद को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल जीता (Photos: IPL and X Snapshots)

Gautam Gambhir: आखिरकार 2 महीने से ज्यादा तक चले घमासान के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार टाइटल जीतने का स्वाद चखा है और तीनों बार इसमें गौतम गंभीर की भूमिका काफी अहम रही है। भले ही गंभीर इस सीजन में बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मेंटर के तौर पर उनका मार्गदर्शन टीम के बहुत काम आया।

Ad

केकेआर ने अपने पहले दोनों ख़िताब गौतम गंभीर की कप्तानी में जीते थे

गौतम गंभीर की गिनती आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में भी होती है। बाएं हाथ का पूर्व बल्लेबाज 2011 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुआ था। उनकी अगुवाई में केकेआर ने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में मात देकर अपना पहला टाइटल जीता था। इसके बाद गंभीर की ही कप्तानी में कोलकाता की टीम 2014 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार ख़िताब जीतने में कामयाब हुई थी। उनका और कोलकाता की टीम का साथ 2017 तक रहा। इसके बाद वह दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए थे।

Ad

IPL 2024 में गौतम गंभीर ने फिर से ली KKR में एंट्री

आईपीएल से संन्यास लेने के बाद गंभीर ने बतौर मेंटर अपनी पारी की दूसरी शुरुआत की। आईपीएल 2022 और 2023 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में मेंटर की भूमिका निभाई थी और दोनों बार एलएसजी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में सफल भी रही थी।

हालाँकि, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले गंभीर के मन में अपने केकेआर फैंस और पुरानी फ्रेंचाइजी के प्रति प्यार जाग गया और उन्होंने टीम मैनेजमेंट द्वारा मनाये जाने के बाद फिर से फ्रेंचाइजी को ज्वाइन करने का फैसला लिया था। गंभीर के बतौर मेंटर केकेआर के साथ जुड़ने से फैंस और खुद टीम के मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश नजर आये थे।

गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर मौजूदा सीजन में एक मजबूत टीम की तरह खेली। उन्होंने खिलाड़ियों को एकजुट किया और उनसे उनका बेस्ट निकलवाया। यही वजह रही कि केकेआर प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी थी। प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले में भी केकेआर ने अपना उम्दा फॉर्म जारी रखा और आसान जीत हासिल करते हुए अपना तीसरा खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की।

मैच के बाद शाहरुख खान और सभी खिलाड़ियों ने जिस तरह से गंभीर को बधाई दी, उससे पता चलता है कि इस जीत में उनका कितना बड़ा योगदान रहा है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications