इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक वॉर्म अप मैच खेला। ये मैच फिंच इलेवन और कमिंस इलेवन के बीच खेला गया। पैट कमिंस इलेवन की तरफ से खेलते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा। ग्लेन मैक्सवेल ने 114 गेंद पर 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 108 रनों की पारी खेली, जिसकी वजह से कमिंस इलेवन ने फिंच इलेवन को 2 विकेट से हरा दिया।फरवरी में बिग बैश लीग का फाइनल खेलन के बाद ग्लेन मैक्सवेल का ये पहला मुकाबला था लेकिन इसका कोई असर उन पर नहीं दिखा। उन्होंने वॉर्म-अप मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया। वहीं दूसरी तरफ मार्कस स्टोइनिस ने भी जबरदस्त ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने 87 रन बनाने के अ्लावा 4 विकेट भी चटकाए।Cobwebs, what cobwebs? 🕸@Gmaxi_32 has hardly batted on turf since February, but you wouldn't know it! pic.twitter.com/oJt8yWc9LT— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2020ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस ने जबरदस्त साझेदारी कीदोनों टीमों के बीच ये वॉर्म अप मैच 50-50 ओवरों का खेला गया। फिंच इलेवन ने पहले खेलते हुए 249 रन बनाए और इस लक्ष्य को कमिंस इलेवन ने ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 26 ओवरों में 174 रनों की साझेदारी की।ये भी पढ़ें: बाबर आजम टी20 ब्लास्ट में समरसेट के लिए खेलेंगेये दोनों बल्लेबाज उस वक्त बैटिंग के लिए आए जब मिचेल स्टार्क ने कमिंस इलेवन के दो खिलाड़ियों को महज 9 रन के स्कोर पर ही आउट कर दिया था। स्टार्क ने मैथ्यू वेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया और उसके बाद रिले मेरेडिथ को भी चलता किया। वहीं दूसरी तरफ फिंच इलेवन की तरफ से एंड्रु टाई ने सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में भी 3 विकेट उन्होंने चटकाए। मिचेल स्टार्क ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 41 रन बनाए।आपको बता दें कि 4 सितंबर से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए एक काफी अच्छी खबर है। हालांकि आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस मैच में रन नहीं बना पाए।Check out all the numbers from Australia's 50-over warm-up match overnight.FULL SCORECARD: https://t.co/MVqcDRGziP pic.twitter.com/WimcFetdCa— cricket.com.au (@cricketcomau) August 30, 2020ये भी पढ़ें: आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया का हिस्सा बनने वाले थे क्रिस गेल लेकिन कोच ने कर दिया था इंकार