Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में आज ग्रुप में शामिल अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर में मैच खेला जाना है, जिस पर बारिश का भी साया है। इस मैच की अहमियत दोनों ही टीमों के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी ज्यादा है। अफगानिस्तान को जीत से सीधे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया भी जीत के साथ टॉप 4 में जगह बनाना चाहेगी। हालांकि, हार से अफगानिस्तान का सफर समाप्त हो जाएगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें पूरी तरह खत्म नहीं होंगी। ऐसे में दोनों ही टीमें जीत दर्ज करना चाहेंगी, ताकि अपने दम पर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर सकें।
अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि कंगारू टीम हमेशा से ही कड़ी चुनौती साबित हुई है। इस बार भी अफगानिस्तान के लिए कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशानी का सबब बन सकते हैं, उनमें से 3 का जिक्र हम इस आर्टिकल में करने जा रहे हैं।
3. एडम जंपा
लेग स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी यूनिट की अहम कड़ी हैं। उनके ऊपर बीच के ओवरों में रनों को रोकने के साथ-साथ विकेट लेने की भी जिम्मेदारी होती है। इस काम में जंपा माहिर भी हैं। अगर उनकी फिरकी का जादू चला तो फिर अफगानिस्तानी बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है। ऐसे में अफगानिस्तान को जंपा से निपटने के लिए खास तैयारी करनी होगी।
2. ग्लेन मैक्सवेल
अफगानिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 2023 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके दोहरे शतक को कौन भूल सकता है। मैक्सवेल ने अकेले दम पर ही अफगानिस्तान का काम तमाम कर दिया। इस कंगारू खिलाड़ी के पास अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कुछ गेंदों में ही मैच बदलने की क्षमता है, इसके अलावा वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से भी कमाल दिखाने में माहिर हैं। ऐसे में अफगानिस्तान को मैक्सवेल से सावधान रहना होगा।
1. जोश इंग्लिस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ जोश इंग्लिस ने कमाल की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। इंग्लिस का हालिया फॉर्म काफी बेहतरीन है और वह लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में उनकी नजर अफगानिस्तान के खिलाफ भी रनों की बारिश करने पर होगी। इसी वजह से अफगानिस्तान को उन्हें जल्द से जल्द आउट करने के बारे में सोचना होगा।