Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब सिर्फ कुछ ही मैच ग्रुप स्टेज में रह गए हैं और फिर सेमीफाइनल का रोमांच शुरू हो जाएगा। हालांकि, ग्रुप बी से अभी तक एक भी टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई है लेकिन आज (28 फरवरी) अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे से काफी हद तक तस्वीर साफ हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो फिर उसके साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका भी टॉप 4 में पहुंच जाएगा, वहीं अगर अफगानिस्तान को जीत मिली तो फिर सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा।
अफगानिस्तान ने अपने पिछले मैच में इंग्लैंड को रोमांचक हाई स्कोरिंग मैच में हराया था, ऐसे में उसका आत्मविश्वास काफी ज्यादा होगा। कुछ अफगानिस्तानी खिलाड़ी जबरदस्त लय में हैं और वे ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को तोड़ सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे।
3. राशिद खान
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी तक उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं लेकिन उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता है। राशिद बीच के ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ा सिरदर्द होंगे, क्योंकि उनकी गेंदबाजी में रन बनाना आसान नहीं होगा। ऐसे में कंगारू टीम को इस लेग स्पिनर से सावधान रहना होगा।
2. अजमतुल्लाह ओमरजई
अफगानिस्तानी ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत में ओमरजई की बेहद अहम भूमिका रही। उन्होंने पहले बल्ले से 41 रनों की पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 5 विकेट भी झटके। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए भी अजमतुल्लाह बड़ा खतरा होंगे।
1. इब्राहिम जादरान
इंग्लैंड के खिलाफ इब्राहिम जादरान का बल्ला खूब चला था और उन्होंने 177 रन बनाए थे, जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ी पारी भी है। जादरान ने शुरू में समय लिया लेकिन फिर सेट होने के बाद आसानी से रन बटोरे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जादरान बड़ा खतरा होंगे और कंगारू टीम को उन्हें जल्द से जल्द आउट करने को देखना होगा।