विराट कोहली को कम से कम एक बार पाकिस्‍तान का दौरा करते देखना चाहते हैं दिग्‍गज कप्‍तान

विराट कोहली को पाकिस्‍तान में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं ग्रेग चैपल
विराट कोहली को पाकिस्‍तान में क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं ग्रेग चैपल

ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) के पूर्व कप्‍तान ग्रेग चैपल (Greg Chappell) ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्‍ड में अपने कॉलम में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) क्रिकेट के पक्ष में कई चीजें लिखी, जिसमें पूरी ताकत वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का पाकिस्‍तान दौरा और संन्‍यास से पहले कम से कम एक बार पाकिस्‍तानी दौरे पर विराट कोहली (Virat Kohli) को खेलते देखने की बातें शामिल है।

Ad

ऑस्‍ट्रेलिया को मार्च/अप्रैल 2022 में पाकिस्‍तान दौरे पर तीन टेस्‍ट, तीन वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। उन्‍होंने लिखा, 'पाकिस्‍तान से बेहतर कोई अन्‍य देश नहीं जहां मेहमान टीम को राष्‍ट्रपति स्‍तर की सुरक्षा मिलती है। मुझे उम्‍मीद है कि पूरी ताकत वाली ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पाकिस्‍तान दौरे पर जाएगी, क्‍योंकि यह यात्रा टेस्‍ट क्रिकेट के स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है।'

इमरान खान को क्रिकेटर के रूप में याद करते हुए ग्रेग चैपल ने लिखा, 'खान अपने समय के महान ऑलराउंडर थे और अब वो देश के प्रधानमंत्री हैं। वह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए प्रतिबद्ध हैं। मुझे विश्‍वास है कि इस संबंध में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने पीएसएल में खेला और उन्‍हें देश की स्थिति का पता है।'

ग्रेग चैपल ने मौजूदा प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा, 'पाकिस्‍तान में क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिभा है। बाबर आजम, मोहम्‍मद रिजवान और शाहीन अफरीदी कुछ सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर्स हैं। विश्‍व क्रिकेट को आज मजबूत पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम की जरूरत है।'

चैपल का मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया का पाकिस्‍तान दौरा खेल के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण है। उन्‍होंने लिखा, 'यह अहम है कि क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया और ऑस्‍ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन खिलाड़‍ियों को स्‍पष्‍ट करे कि कैसे यह दौरा खेल के भविष्‍य में लंबे समय के लिए महत्‍वपूर्ण है।'

ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम का हेड कोच बनकर पाकिस्‍तान यात्रा को याद किया और उन्‍हें पाकिस्‍तान-भारत क्रिकेट मैचों के महत्‍व का पता है। उन्‍होंने विराट कोहली के बारे में लिखा, 'मुझे उम्‍मीद है कि भारतीय बल्‍लेबाज संन्‍यास से पहले कम से कम एक बार पाकिस्‍तान का दौरा करेंगे।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications