हरभजन सिंह ने चेतेश्वर पुजारा को अपनी ऑल टाइम XI में शामिल करने को लेकर दिया बड़ा बयान

हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा
हरभजन सिंह और चेतेश्वर पुजारा

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने चेतेश्वर पुजारा को एक शानदार खिलाड़ी बताया और उन्हें नंबर 3 पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज बिताया। उनकी इस खासियत को ध्यान में रखते हुए हरभजन ने यह कहा कि वह हमेशा अपनी ऑल टाइम इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को शामिल करेंगे। चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए द्रविड़ के बाद नंबर 3 पर टेस्ट प्रारूप में एक भरोसेमंद बल्लेबाज के रूप में अपनी छवि बना ली है और उन्होंने भारत के लिए विदेशी दौरों पर एक छोर थाम के रखा है।

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए पुजारा के महत्वपूर्ण रोल के बारे में बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा , "पुजारा का प्रदर्शन आखिरी टेस्ट सीरीज में भी शानदार था। पुजारा के अर्धशतक काफी अहम था। उन्होंने एक छोर थामे रखा और दूसरे बल्लेबाज दूसरे छोर से रन बनाते गए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं , जो टीम के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हैं , मैं उन्हें हमेशा अपनी ऑल टाइम इलेवन में शामिल करूंगा। वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो दूसरे खिलाड़ियों को खुद के स्वाभाविक खेल को खेलने में मदद करते हैं और जो भी लक्ष्य होता है उसको प्राप्त कर सकते हैं।"

यह भी पढ़े: 3 टीमें जो आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल के लिए बोली लगा सकती हैं

भारत की ऑस्ट्रेलिया में दोनों टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा का अहम योगदान

चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की दोनों टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई है। 2018-19 में भारत की 2-1 से ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीत में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। पुजारा ने उस सीरीज के 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 521 रन बनाये थे और भारत को ऐतिहासिक सीरीज जितवाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था। 2020-21 टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा के बल्ले से बहुत रन तो नहीं निकले लेकिन उन्होंने अहम मौको पर एक छोर थामे रखा और दूसरे बल्लेबाजों का अहम साथ दिया।

गौरतलब कि ऑस्ट्रेलिया में पुजारा के धीमी बल्लेबाजी को लेकर काफी आलोचना भी हुयी थी लेकिन इस बल्लेबाज ने अपने स्वाभाविक खेल को नहीं बदला और शुभमन गिल और पंत जैसे बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की आजादी दी। पुजारा एक छोर पर डटे रहे और युवा बल्लेबाज तेजी से रन बनाते रहे।

Quick Links