कोरोनावायरस की माहामारी के बीच सभी क्रिकेटर्स घर में बंद है क्योंकि भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में क्रिकेटर्स अपना समय काटने के लिए कई तरह के तरीके ढूंढ रहे हैं। इस दौरान क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के सहारे अपने फैंस से भी जुड़े हुए हैं और उन्हें जागरुक भी कर रहे हैं। इसी बीच हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो लोगों को जागरुक करते दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल, यह वीडियो मुंबई इंडियंस ने शेयर किया है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के दोनों खिलाड़ी क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने बहुत जरूरी मैसेज भी दिया है। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान घर पर रहने और साफ सफाई रखने का संदेश दिया है वो भी एंजाय करते करते।
ये भी पढ़ें - विराट कोहली ने भी कोरोनावायरस के लिए दान देने का किया ऐलान, ट्वीट कर दी जानकारी
आप भी देखें वीडियो:
इस वीडियो में दोनों भाई पहले क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं और क्रुणाल पांड्या बल्लेबाजी। थोड़ी देर बाद वो खेल रोकते हैं और स्क्रीन के पास आकर अपने हाथ सैनेटाइजर से सैनेटाइज करते हैं। इसके बाद क्रुणाल पांड्या कहते हैं कि सभी सुरक्षित रहें और हार्दिक पांड्या सबसे बाहर ना जाने की अपील करते हैं। आप घर पर भी मजे कर सकते हो जैसे मैं और मेरी फैमिली कर रहे हैं। जिसके बाद क्रुणाल कहते हैं कि लॉकडाउन का पालन करें और कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकें। ध्यान रखें। जय हिंद। इसके बाद यह वीडियो खत्म हो जाता है।
37 सेकेंड की इस वीडियो को मुंबई इंडियंस ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है और साथ में कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है कि क्रुणाल पांड्या वर्सेस हार्दिक पांड्या। घर पर भी क्रिकेट खेलें लेकिन हाथों को सैनेटाइज करना ना भूलें।