3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे 

India v Sri Lanka - ICC Men
India v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

3 main Indian players not part of ODI series against SL: श्रीलंका दौरे के लिए लंबे इंतजार के बाद 18 जुलाई, गुरुवार को टीम इंडिया के स्क्वाड घोषित हो गए। 27 जुलाई से शुरू होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली, जबकि 2 अगस्त से होने वाले वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा कमान संभालेंगे। दोनों ही स्क्वाड में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का मिश्रण है।

Ad

पहले रिपोर्ट्स थीं कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन अब ये दोनों ही स्क्वाड का हिस्सा हैं। वनडे स्क्वाड में रियान पराग और हर्षित राणा जैसे युवाओं का नाम भी है, जो पहली बार इस फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में चुने गए हैं, जबकि शिवम दुबे और खलील अहमद जैसे खिलाड़ियों की लंबे समय बाद वापसी हुई है। हालांकि, कुछ ऐसे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी हैं, जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं होंगे और उनमें से 3 का जिक्र हम करने जा रहे हैं।

3. हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को श्रीलंका में टी20 सीरीज के दौरान एक्शन में देखने का मौका मिलेगा लेकिन वो वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक ने पहले ही बता दिया था कि वह निजी कारणों की वजह से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे। इसी वजह से उन्हें केवल टी20 स्क्वाड में जगह दी गई है। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था।

2. रवींद्र जडेजा

Ad

बाएं हाथ के प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए आखिरी बार 50 ओवर के फॉर्मेट में पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में ही हिस्सा लिया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में नजर आए थे। हालांकि, इसके बाद उन्हें टी20 और टेस्ट में ही खेलते देखा गया। उम्मीद थी कि जडेजा की श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जडेजा को आराम दिया गया है या फिर नहीं चुना गया है, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है।

1. जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नहीं चुने गए हैं। बुमराह के लिए पिछले कुछ महीने काफी ज्यादा व्यस्त रहे, इसी वजह से उन्हें चयनकर्ताओं ने आराम दिया है। दाएं हाथ का गेंदबाज आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान खेलते नजर आया था और टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका अदा की थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications