मौजूदा दौर में दो सबसे बड़े ऑलराउंडर की बात होती है तो इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और हार्दिक पांड्या का नाम ही सबसे पहले सभी के दिमाग में आता है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम के मुख्य खिलाड़ी है और उनके ऊपर टीम काफी निर्भर भी करती है। बेन स्टोक्स जहां लगातार इंग्लैंड टीम के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या भी भारतीय टीम का काफी अहम हिस्सा हैं।
काफी समय से यह चर्चा चल रही है कि दोनों में से बेहतर ऑलराउंडर कौन है।
आइए दोनों खिलाड़ियों के तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं और देखते हैं कि आखिर आंकड़ों के हिसाब से दोनों में कौन बेहतर है?
टेस्ट
वनडे
टी20
तीनों फॉर्मेट में दोनों खिलाड़ियों के आंकड़ों को देखा जाए, तो दो बातें साफ होती है। सबसे पहले टेस्ट और वनडे में बेन स्टोक्स के आंकड़े काफी बेहतर है, तो टी20 में हार्दिक पांड्या थोड़ा बेहतर नजर आते हैं।
दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं और इसी वजह से दोनों खिलाड़ियों का महत्व काफी बढ़ जाता है। इंग्लैंड की टीम ने 2019 में वर्ल्ड कप का खिताब बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ही जीता था। इसके अलावा एशेज 2019 में उनका योगदान काफी अहम रहा था। उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत ही यह सीरीज 2-2 से बराबर रही थी।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने पूरे देश में 21 के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सभी से की खास अपील
इसके अलावा हार्दिक पांड्या को शुरु अभी हुए 5-6 साल ही हुए हैं और उनकी तुलना में बेन स्टोक्स के पास अनुभव काफी ज्यादा है। हालांकि फिर भी मिले मौकों का फायदा उठाने में पांड्या अभी नाकाम रहे हैं। पांड्या का प्रदर्शन जिस तरह से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रहा है, उस प्रकार का इम्पैक्ट अभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में देखने को नहीं मिला। भले ही गेंद के साथ वो वक्त के साथ काफी बेहतर हो रहे हैं, दूसरी तरफ बल्लेबाजी में उन्हें काफी कुछ हासिल करना है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को अभी काफी मेहनत की जरूरत है, क्योंकि उनकी तकनीक स्विंग या सीम होती विकेट के अनुरूप नहीं है।
हार्दिक पांड्या की तुलना में बेन स्टोक्स एक तरफ जहां इंग्लैंड के लिए मुख्य बल्लेबाज के तौर पर खेलते ही है, साथ ही में गेंद के साथ उनका योगदान काफी अहम रहता है। स्टोक्स किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और हार्दिक पांड्या की तुलना में उनके पास अलग प्रकार के शॉट खेलने के विकल्प भी हैं। वो विकेट के सभी ओर रन बना सकते हैं, जिसके कारण उनके आंकड़े टेस्ट में काफी बेहतर है।
निश्चित ही आने वाले समय में हार्दिक पांड्या को जैसे अनुभव होगा और वो सीखेंगे, तो निश्चित ही उनके पास क्षमता है कि वो विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर बन सकते हैं। हालांकि मौजूदा समय में आंकड़ें, इम्पैक्ट और प्रदर्शन को देखते हुए बेन स्टोक्स इस समय काफी आगे हैं और उनके आस-पास कोई भी नहीं है।