Shivam Dube Gets His maiden ODI Wicket: कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। ऑलराउंडर शिवम दुबे भी टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने में कामयाब रहे। चार सालों के लम्बे इंतज़ार के बाद वह वनडे मैच खेल रहे हैं। दुबे मैच में अच्छी गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने तीसरे ओवर में वनडे करियर का पहला विकेट हासिल किया।
उन्होंने इन्फॉर्म बल्लेबाज कुसल मेंडिस को एलबीडबल्यू आउट करके पवेलियन की राह दिखाई। मेंडिस ने डीआरएस जरूर लिया लेकिन फैसला भारत के पक्ष में आया। अपना पहला विकेट हासिल करने के बाद दुबे के चेहरे की खुशी देखने लायक थी।
आप भी देखें यह वीडियो:
दुबे के पास इस सीरीज में खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है। वह अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के जरिए टीम में जगह पक्की कर सकते हैं। हालांकि, इससे हार्दिक पांड्या की जगह भी खतरे में पड़ जाएगी।
हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। वह श्रीलंका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में खेले थे। अपनी फिटनेस और वर्कलोड के चलते पांड्या पहले ही टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से हाथ से गंवा बैठे हैं। पांड्या नहीं चाहेंगे कि वह सिर्फ टी20 फॉर्मेट तक ही सीमित रहें।
भारतीय टीम में दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
2024 में टीम इंडिया यह पहला वनडे मैच खेल रही है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है। हिटमैन और किंग कोहली वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के बाद वनडे मैच खेलने उतरे हैं।
टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में श्रीलंका का सुपड़ा साफ किया था।मेहमान टीम की कोशिश अपनी उस लय को बरकरार रखने की है। दूसरी तरफ, श्रीलंकाई टीम पलवार करने की ताक में है।
आज के मैच के लिए दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन:
श्रीलंका: चरित असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर),जेनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा, वानिन्दु हसरंगा, दुनिथ वेल्लालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर,, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज