3 Indian players part of IND vs ENG T20I series will play for MI in IPL 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोमांच देखने को मिलेगा इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है और यहां उसे सीमित ओवरों के फॉर्मेट में 8 मैच खेलने हैं, जिसमें 5 टी20 और 3 वनडे मैच शामिल हैं। इन दोनों टीमों के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कुछ दिनों पहले ही हो गई और सभी खिलाड़ी अब मौका मिलने पर धमाल मचाने को तैयार हैं।
भारतीय स्क्वाड में सभी खिलाड़ी ऐसे हैं, जो IPL 2025 में भी धमाल मचाते नजर आएंगे। इनमें से कुछ पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा हैं। इसी के मद्देनजर हम ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आगामी टी20 सीरीज का हिस्सा हैं और आईपीएल के 18वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे।
3. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया था। अब वह आगामी सीजन में इस फ्रेंचाइजी के लिए एक बार फिर से धमाल मचाऐंगे। तिलक को पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में भी नियमित रूप से मौके मिल रहे हैं और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी चुना गया है।
2. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या भी पिछले साल के बाद एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए सबसे छोटे फॉर्मेट में एक्शन में नजर आएंगे। हार्दिक से एक बार फिर फैंस को गेंद और बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। अपनी ऑलराउंड काबिलियत के कारण वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी अहम साबित होंगे। वहीं बात की जाए आईपीएल 2025 की तो यह धाकड़ खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की कप्तानी करता नजर आएगा।
1. सूर्यकुमार यादव
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। इस खिलाड़ी ने भारत को अपनी कप्तानी में लगातार सफलता दिलाई है और उनसे इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज जीत के सिलसले को कायम रखने की उम्मीद होगी। वहीं आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए बतौर खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।