MI vs RCB Dream 11 Captain Prediction: IPL 2025 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होने वाली है। चार में से तीन मैच में हार चुकी MI के लिए वापसी करना बहुत जरूरी है। उन्हें इस सीजन की इकलौती जीत अपने इसी घरेलू मैदान पर मिली थी। वह कोशिश करेंगे कि एक बार फिर घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर सकें। RCB की टीम भी लगातार दो जीत के बाद एक हार झेलकर वानखेड़े पहुंच रही है। उनकी कोशिश भी जीत के रास्ते पर वापस आने की होगी। आइए जानते हैं इस मैच में Dream 11 टीम में कप्तान बनाने के तीन बेस्ट विकल्प क्या हो सकते हैं।
#3 फिल साल्ट
फिल साल्ट ने RCB को इस सीजन लगातार आक्रामक शुरूआत दिलाई है। सीजन के पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद अगले दो मैचों में भी उन्होंने काफी प्रभावशाली पारियां खेली हैं। साल्ट पहली गेंद से ही आक्रमण शुरू कर देते हैं। ऐसे में अगर वह पावरप्ले तक भी खेल जाएंगे तो बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वह किसी भी गेंदबाज के सामने बड़े शॉट लगाने से नहीं डरते हैं। साल्ट को वानखेड़े की विकेट भी काफी पसंद आएगी।
#2 हार्दिक पांड्या
MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। पांच विकेट लेने के बाद उन्होंने बल्ले से भी अच्छा योगदान दिया था। भले ही वह अपनी टीम को पिछले मैच में जीत नहीं दिला पाए लेकिन उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अदभुत रहा था। हार्दिक एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमेशा अपनी टीम के लिए अच्छा करने की कोशिश करते रहते हैं।
खासतौर से गेंदबाजी में हार्दिक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों करने की वजह से Dream 11 टीम में कप्तान के रूप में हार्दिक बहुत अच्छे विकल्प बन सकते हैं।
#1 विराट कोहली
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए भी यह सीजन अब तक ठीक रहा है। हालांकि सीजन के पहले मैच में अर्धशतक लगाने के बाद से अगले दो मैचों में वह बहुत प्रभावशाली पारियां नहीं खेल सके हैं। हालांकि वानखेड़े के मैदान से कोहली भली भांति परिचित हैं। कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो कभी भी किसी भी गेंदबाजी लाइनअप की बखिया उधेड़ सकते हैं। ऐसे में कोहली भी Dream 11 टीम में कप्तान के रूप में एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं।