Sunrisers Hyderabad Playing 11: IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रही, जिसकी फैंस उम्मीद कर रहे थे। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में एसआरएच को टूर्नामेंट में लगातर अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उसे 80 रन से हराया। आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद की ये सबसे बड़ी हार भी है।
इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी की और पूरे ओवर खेलने के बाद 6 विकेट गांवकर 200 रन बनाए थे। जवाबी पारी में सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवरों में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में SRH के लगभग सभी खिलाड़ियों ने ही उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। ऐसे में हैदराबाद के अगले मैच की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव होने की पूरी संभावना है, जो 6 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होना है। आइए जानते हैं वो दो खिलाड़ी कौन से हैं, जिनका SRH के अगले मैच की प्लेइंग 11 से पत्ता कट सकते है।
2. सिमरजीत सिंह
KKR के खिलाफ हुए मैच में SRH ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए थे। कामिंडु मेंडिस के अलावा सिमरजीत सिंह की भी अंतिम एकादश में एंट्री हुई थी। हालांकि, सिमरजीत इस मौके का फायदा नहीं उठा सके। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 47 रन खर्च किए थे और कोई विकेट भी नहीं ले सके थे। अब खेले तीन मैचों में सीएसके का ये पूर्व तेज गेंदबाज सिर्फ 2 विकेट ले पाया है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि सिमरजीत सिंह को अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ होने वाले मैच में प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया जाएगा। उनकी जगह जयदेव उनादकट को मौका दिया जा सकता है।
1. हर्षल पटेल
इस लिस्ट में आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम भी शामिल है, जो इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 43 रन लुटाकर 1 विकेट ले पाए थे। ये विकेट उन्हें अंतिम ओवर में मिली थी, क्योंकि अय्यर तेज गति से रन बनाने में जुटे थे। हर्षल की गेंदबाजी पूरी तरह बेसर नजर आ रही थी। टूर्नामेंट में खेले 4 मैचों में हर्षल के खाते में अब तक सिर्फ 4 विकेट आए हैं। ऐसे में SRH की टीम अगले मैच में उन्हें बाहर बैठाकर किसी अन्य भारतीय गेंदबाज को मौका देती है, तो ये कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।