3 तेज गेंदबाज जिनकी मोहम्मद शमी के न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर होने पर चमक सकती है किस्मत

हर्षित राणा को भी मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी का फायदा मिल सकता है (Photo Credit: X/@nikun28, Getty Images)
हर्षित राणा को भी मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी का फायदा मिल सकता है (Photo Credit: X/@nikun28, Getty Images)

3 fast bowlers might get chance in NZ Test series Mohammed Shami absence: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारियों में व्यस्त है लेकिन इस बीच एक अहम खबर सामने निकल कर आ रही है, जो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी से जुड़ी है। जानकारी के अनुसार, शमी की वापसी का इंतजार बढ़ सकता है और वह अक्टूबर-नवंबर में होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज करना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से मोहम्मद शमी के बाहर होने संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरा है। घरेलू सीरीज में शमी की उतनी जरूरत महसूस नहीं होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी भूमिका काफी अहम होगी। इसी वजह से शमी भी अपनी वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, अगर वह न्यूजीलैंड सीरीज नहीं खेलते हैं तो फिर कुछ नए तेज गेंदबाजों की चांदी हो सकती है। इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 तेज गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. हर्षित राणा

22 वर्षीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया लेकिन उनको जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। हर्षित मौजूदा समय में दलीप ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं और अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित भी किया है। उनके पास निचले बल्ले से भी जौहर दिखाने की क्षमता है। इसी वजह से हर्षित को मोहम्मद शमी के बाहर होने की स्थिति में न्यूजीलैंड सीरीज में मौका मिल सकता है।

2. मुकेश कुमार

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के लिए नहीं चुना गया। उम्मीद की जा रही थी कि उन्हें भले ही प्लेइंग 11 में मौका ना मिले लेकिन वह स्क्वाड में जगह बनाने में कामयाब रहेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, अगर मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड सीरीज नहीं खेलते हैं तो चयनकर्ता मुकेश की तरफ रूख कर सकते हैं। वह पहले भी भारत के लिए टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं।

1. नवदीप सैनी

भारत के लिए दो टेस्ट खेल चुके नवदीप सैनी काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। बीच में उनकी खराब फिटनेस भी रही और वह चोटिल हो गए थे। हालांकि, अब वह फिट होकर वापस आ गए हैं और दलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं। सैनी एक लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं और अच्छी गति के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। इसी वजह से मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी उनके लिए भी एक मौका बन सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications