पाकिस्तान की प्रमुख लिस्ट का ऐलान, हसन अली को हुआ फायदा

Nitesh
हसन अली
हसन अली

पाकिस्तान ने 2021-22 के लिए अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा फायदा तेज गेंदबाज हसन अली और जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को हुआ है। कुल 20 खिलाड़ियों को 12 महीने का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है जो 1 जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक होगा।

पाकिस्तान बोर्ड ने सभी फॉर्मेट में मैच फीस को बराबर कर दिया है। इसका मतलब ये हुआ कि पाकिस्तान के लिए खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को बराबर-बराबर मैच फीस मिलेगा भले ही वो किसी भी कैटगरी में क्यों ना खेल रहे हों और उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट हो या नहीं।

पिछले साल इंजरी की वजह से हसन अली को कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला था। इस बार उन्हें ए कैटेगरी में शामिल किया गया है। जबकि मोहम्मद रिजवान को ग्रेड बी से ए में प्रमोट किया गया है। फहीम अशरफ, फवाद आलम, मोहम्मद नवाज और नौमान अली समेत आठ नए खिलाड़ियों को भी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह मिली है।

ये भी पढ़ें: "शाहिद अफरीदी नहीं चाहते थे कि मैं 2009 में कप्तानी करूं क्योंकि वो खुद कप्तान बनना चाहते थे"

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट इस प्रकार से है

कैटेगरी ए - बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी।

कैटेगरी बी - अजहर अली, फहीम अशरफ, फखर जमान, फवाद आलम, शादाब खान और यासिर शाह।

कैटेगरी सी - आबिद अली, इमाम उल हक, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मज नवाज, नौमान अली और सरफराज अहमद।

एमर्जिंग कैटेगरी - इमरान बट्ट, शहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।

9 खिलाड़ी ऐसे रहे जो सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए। इनमें असद शफीक, हैरिस सोहेल, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, शान मसूद और उस्मान शिनवारी के नाम प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें: केन विलियमसन ने बताया कि WTC जीतने के बाद उन्होंने विराट कोहली के कंधे पर अपना सिर क्यों रखा था

Quick Links