आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारियां

Last Modified Mar 21, 2024 18:38 IST

आईपीएल में कई बल्लेबाज़ों ने मिलकर ऐसी पार्टनरशिप की है जो अपने आप में एक मिसाल बन गई है। सबसे टॉप में विराट कोहली और एबी डीविलियर्स का नाम आता है। इन दोनों ने मिलकर साल 2016 के आईपीएल सीज़न के एक मैच में गुजरात लॉयंस के ख़िलाफ़ 229 रन की साझेदारी की थी।

आइये नजर डालते हैं आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी की लिस्ट पर

बल्लेबाजसाझेदारीविरोधी टीमविकेट
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स229गुजरात लॉयंस (2016)दूसरे विकेट के लिए
विराट कोहली, एबी डीविलियर्स215*मुंबई इंडियंस (2015)दूसरे विकेट के लिए
क्विंटन डी कॉक और केएल राहुल210*कोलकाता नाइट राइडर्स (2022)पहले विकेट के लिए
एडम गिलक्रिस्ट, शॉन मार्श206रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2011)दूसरे विकेट के लिए
क्रिस गेल, विराट कोहली204*दिल्ली डेयरडेविल्स (2012)दूसरे विकेट के लिए
डेविड वॉर्नर, नमन ओझा189*डेक्कन चार्जर्स (2012)दूसरे विकेट के लिए
जॉनी बेयरस्टो, डेविड वॉर्नर185रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (2019)पहले विकेट के लिए
गौतम गंभीर, क्रिस लिन184*गुजरात लॉयंस (2017)पहले विकेट के लिए
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल183राजस्थान रॉयल्स (2020)पहले विकेट के लिए
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे182सनराइज़र्स हैदराबाद (2022)पहले विकेट के लिए
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications