आईपीएल में रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत

Last Modified Mar 07, 2019 14:48 IST

इंडियन प्रीमियर लीग में हमने कई बार कांटे की टक्कर देखी है। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम का स्कोर कितना भी बड़ा क्यों न हो, जीत की गारंटी नहीं दे सकता। लक्ष्य पीछा करते हुए ज़्यादातर टीम अकसर जीत के करीब पहुंच जाती है। दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम पर लक्ष्य को पाने का ज़बरदस्त दबाव होता है, कई बार जीत का अंतर महज़ कुछ रन का होता, लेकिन कई मुकाबले ऐसे भी होते हैं जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम विपक्षी दल के आगे घुटने टेक देती है। बड़े अंतर से हारना किसी भी टीम के लिए शर्मिंदगी की बात होती है। आईपीएल में 8 मौके ऐसे आए हैं जब किसी टीम ने 100 से ज़्यादा रन के अंतर से जीत हासिल की है।



आईपीएल टूर्नामेंट में रन के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम है। मुंबई ने 2017 के आईपीएल सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स को 146 रन के बड़े अंतर से हराया था। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम है जिसने साल 2016 के आईपीएल सीज़न में गुजरात को 144 रन से मात दी थी। इस मैच में बैंगलोर टीम ने गुजरात के सामने 249 रन का लक्ष्य रखा था। तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइटराइडर्स टीम है जिसने आईपीएल के पहले सीज़न में आरसीबी टीम को 140 रन से हराया था। इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस और आरसीबी टीम ने 3-3 बार अपनी जगह बनाई है।

रैंकविजेता जीत का अंतर विपक्षी टीमलक्ष्य सीज़न
1मुंबई इंडियंस146 रनदिल्ली कैपिटल्स 213 2017
2रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 144 रनगुजरात लॉयंस249 2016
3कोलकाता नाइट राइडर्स140 रनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर223 2008
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर138 रनकिंग्स इलेवन पंजाब227 2015
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर130 रनपुणे वॉरियर्स इंडिया264 2013
6किंग्स इलेवन पंजाब111 रनरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 233 2011
7राजस्थान रॉयल्स 105 रनदिल्ली कैपिटल्स193 2008
8मुंबई इंडियंस102 रनकोलकाता नाइटराइडर्स211 2018
9मुंबई इंडियंस98 रनदिल्ली कैपिटल्स 219 2010
10चेन्नई सुपर किंग्स97 रनकिंग्स इलेवन पंजाब193 2015