आईपीएल में सबसे ज्यादा गेंद शेष रहते जीतने वाली टीमों की लिस्ट

Last Modified Mar 13, 2019 10:27 IST

आईपीएल के ज़्यातार मुक़ाबले में आख़िरी और या आख़िरी गेंद तक मैदान में मौजूद दोनों टीम जीत को लेकर जद्दोजहद करती है। मुक़ाबले में हारना किसी को पसंद नहीं होता, लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आते हैं जब मैच तय सीमा से कम समय में ख़त्म हो जाता है। कई बार मैच में पूरे 40 ओवर फेंकने की ज़रूरत नहीं पड़ती। ऐसा अकसर तब होता है जब कोई टीम दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए कई गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल करती है। पहली पारी में जब कोई टीम कम रन बनाती है तो दूसरी पारी में 20 ओवर काफ़ी पहले मैच ख़त्म हो जाता है।


सबसे ज़्यादा गेंद शेष रहते हुए मैच जीतने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस टीम के नाम है जिसने आईपीएल के पहले सीज़न में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया था। उस वक़्त 87 गेंद बचे हुए थे, जिसे फेंकने की ज़रूरत नहीं पड़ी। दूसरे नंबर पर कोच्चि टस्कर्स है जिसने साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स टीम को 76 गेंद शेष रहते हुए हराया था। तीसरे नंबर पर किंग्स XI पंजाब टीम है जिसने साल 2017 में दिल्ली कैपिटल्स को 73 रन शेष रहते हुए हराया था। इस लिस्ट के टॉप 10 में 3 बार विराट कोहली की टीम आरसीबी का नाम शामिल है।

रैंकविजेतागेंद शेषविपक्षी टीमलक्ष्यसीज़न
1मुंबई इंडियंस87 कोलकाता नाइट राइर्स682008
2कोच्चि टस्कर्स76 राजस्थान रॉयल्स982011
3किंग्स XI पंजाब73 दिल्ली कैपिटल्स682017
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर71किंग्स XI पंजाब892018
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर57 दिल्ली कैपिटल्स962015
5रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर56 राजस्थान रॉयल्स932010
7डेक्कन चार्जस48 मुंबई इंडियंस1552008
8राइज़िंग पुणे सुपरजायंट48किंग्स XI पंजाब742017
9किंग्स XI पंजाब46 पुणे वॉरियर्स1002013
10दिल्ली कैपिटल्स42 डेक्कन चार्जर्स1432008