बेन स्टोक्स का जन्म 4 जून 1991 को न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुआ था। 48 साल बाद उन्होंने इंग्लैंड के लिए विश्व कप जीतने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा न्यूजीलैंड के दर्शकों के लिए उनकी पारी दिल तोड़ने वाली रही।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए 84 रनों की नाबाद पारी खेली तथा 242 रनों के लक्ष्य को पाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मार्टिन गप्टिल का थ्रो बेन स्टोक्स के बल्ले से लगने के कारण गेंद बाउंड्री के पार चली गई और इस कारण इंग्लैंड को अहम मौके पर 4 अतिरक्त रन मिल गए गए।
बेन स्टोक्स को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। इंग्लैंड तथा न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल टाई रहा तथा निर्णायक सुपर ओवर भी टाई रहा। इसके बाद इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया क्योंकि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की तुलना में अधिक बाउंड्री लगाईं थी।
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बेन स्टोक्स ने कहा, वह जीवन भर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन से माफी मांगेंगे।
बेन स्टोक्स ने कहा "मैंने केन से कहा कि मैं जीवन भर इसके लिए माफी मांगता रहूंगा। यह उस तरह नहीं था जैसा कि मैं करना चाहता था। "
बेन स्टोक्स इंग्लैंड की वनडे टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैच जीतने के बाद बेन स्टोक्स ने कहा , यह पारी उनके लिए बहुत ही यादगार रहेगी, क्योंकि इंग्लैंड के विश्वकप के फाइनल की जीत में काम आई। सच कहूं तो मैं इतना खुश हूं कि मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं। लॉर्ड्स के मैदान पर अपने परिवार और दर्शको के सामने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतना मेरे लिए बहुत खास है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।