Hindi Cricket News- दिनभर की बड़ी खबरें, 11 मई 2020

 सुरेश रैना
सुरेश रैना

बीसीसीआई की तरफ से सुरेश रैना को मिला जवाब

बीसीसीआई के एक ऑफिसियल ने सुरेश रैना और इरफान पठान के विदेशी लीग में खेलने वाली बात को लेकर प्रतिक्रिया दी है। सुरेश रैना ने इरफान पठान के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों के विदेशी लीग में खेलने के ऊपर चर्चा की थी।

विराट कोहली में ब्रायन लारा की तरह स्ट्रोक प्ले की क्षमता है - एलिस्टेयर कुक

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान खिलाड़ी एलिस्टेयर कुक अपने समय में कई दिग्गजों के खिलाफ खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने भी धाकड़ प्रदर्शन किया है। उन्होंने ब्रायन लारा के दमदार स्ट्रोक प्ले की क्षमता के अनुरूप वर्तमान समय में विराट कोहली को बताया है। कुक ने कहा कि ब्रायन लारा की तरह मजबूत स्ट्रोक प्ले के दम पर रिकॉर्ड विराट कोहली ही बना सकते हैं।

शाकिब अल हसन ने मैदान पर वापसी के लिए आने वाली चुनौती का जिक्र किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन चल रहे बांग्लादेशी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का कहना है कि वापस आने के बाद मैंने जहाँ से छोड़ा था वहीँ से शुरू करने की चुनौती होगी। इसके अलावा उन्होंने एबी डीविलियर्स के साथ बल्लेबाजी पोजीशन को लेकर हुई बातचीत का भी जिक्र किया। शाकिब अल हसन मैच फिक्सर की जानकारी छुपाने के कारण दो साल का बैन झेल रहे हैं।

गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की नम्बर 1 टेस्ट रैंकिंग पर उठाए सवाल

पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया को नम्बर एक टेस्ट टीम रैंक मिलने पर सवाल उठाया है। गौतम गंभीर ने कहा कि भारत ने पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में घर से बाहर भी जीत दर्ज करते हुए तगड़ा प्रभाव दिखाया है। गौतम गंभीर ने कहा कि घर से बाहर ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा है।

सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी को अमित मिश्रा ने यादगार पल बताया

भारतीय लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने टेस्ट करियर का यादगार लम्हा सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी करना बताया है। लंदन में 2011 में टेस्ट मैच के दौरान मिश्रा ने दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे। उनहोंने उस समय सचिन तेंदुलकर के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया था। हालांकि भारतीय टीम को उस टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन सचिन तेंदुलकर उनके साथ काफी देर तक खेले।

Quick Links