वर्ल्ड कप 2019, 22वां मैच: भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराया, रोहित शर्मा का शानदार शतक
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 22वें मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 89 रनों से हराकर चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज़ की। भारत ने रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक की बदौलत 50 ओवरों में 336/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान को बारिश के बाद डकवर्थ-लुईस के तहत 40 ओवरों में 302 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 212/6 का स्कोर ही बना सके। रोहित ने 113 गेंदों में 140 रनों की शानदार पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
वर्ल्ड कप 2019: भारत-पाकिस्तान मैच में बने प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में 11000 रन पूरे और यह रिकॉर्ड बनाने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज बने। कोहली ने 222 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया और सचिन तेंदुलकर (276 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा।
वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं: विराट कोहली
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्रेस वार्ता में कई बातें कही। उन्होंने कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान ही नहीं किसी को भी हरा सकती है। इसके बाद कोहली ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में हार जीत के बाद टूर्नामेंट खत्म नहीं होगा इसलिए इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता।
वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, मुशफिकुर रहीम अभ्यास के दौरान चोटिल
सोमवार को बांग्लादेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है और इससे ठीक पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के विकेकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए। बताया जा रहा है कि चोट के कारण वह अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़कर मैदान से चले गए।
माइकल वॉन ने चुनी भारत-पाकिस्तान की ऑल टाइम इलेवन
वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, इंजमाम-उल-हक, जावेद मियांदाद, एमएस धोनी, इमरान खान, वसीम अकरम, अनिल कुंबले, जसप्रीत बुमराह और वकार यूनिस
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं