भारतीय टीम ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 107 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत की तरफ से "मैन ऑफ़ द मैच" रोहित शर्मा ने 159 और केएल राहुल ने 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारियां खेली और मेजबान टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाये। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 280 रन ही बना सकी और कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा।
रोहित शर्मा का जबरदस्त रिकॉर्ड, कुलदीप ने रचा इतिहास, दूसरे वनडे के प्रमुख आंकड़े
रोहित शर्मा: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के (77) बनाने का रिकॉर्ड। साथ ही वह भारत में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय छक्के (190) लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (186) का रिकॉर्ड तोड़ा।
# 2013 से 2019 तक हर साल वनडे में सर्वाधिक स्कोर का भारतीय रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम: 209 (2013), 264 (2014), 150 (2015), 171* (2016), 208* (2016), 162 (2018) एवं 159 (2019)
कुलदीप यादव: भारत की तरफ से वनडे एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने। विश्व क्रिकेट में कुलदीप के अलावा लसिथ मलिंगा (3), वसीम अकरम, सक़लैन मुश्ताक़, चमिंडा वास एवं ट्रेंट बोल्ट (सभी दो बार) ने एक से ज्यादा बार हैट्रिक ली है।
रणजी ट्रॉफी 2019-20, दूसरा राउंड: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी 2019-20 में दूसरे राउंड के दूसरे दिन दिल्ली के लिए नवदीप सैनी, पंजाब के लिए मंदीप सिंह और बड़ौदा के लिए यूसुफ पठान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वहीं हरियाणा के लिए हर्षल पटेल ने 12 विकेट लिए और हैदराबाद के लिए मोहम्मद सिराज ने अच्छी गेंदबाजी की। सौराष्ट्र के लिए चेतेश्वर पुजारा एक बढ़िया पारी खेलकर नाबाद हैं।
IPL 2020: सभी टीमों के पास नीलामी के लिए बची हुई राशि के बारे में जानकारी
आईपीएल 2020 के लिए नीलामी प्रक्रिया कल होगी। कुल मिलाकर 332 खिलाड़ियों के लिए टीमें बोली लगाएंगी।
Mzansi Super League 2019: पार्ल रॉक्स ने जीता ख़िताब, फाइनल में एबी डीविलियर्स की टीम हारी
फाफ डू प्लेसी की कप्तानी में पार्ल रॉक्स की टीम ने दूसरा Mzansi Super League का खिताब जीत लिया। फाइनल में पार्ल रॉक्स ने टशवाने स्पार्टन्स की टीम को आठ विकेट से हराया और पहली बार खिताब जीता। टशवाने स्पार्टन्स ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए एबी डीविलियर्स के 51 रनों की मदद से 147/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पार्ल रॉक्स ने "मैन ऑफ़ द मैच" हेनरी डेविड्स के धुआंधार 77 रनों की मदद से 15वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
युवराज सिंह ने चयनकर्ताओं पर साधा निशाना, वर्ल्ड कप में मिली हार की बताई वजह
युवराज सिंह ने कहा कि 2019 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मध्यक्रम उतना अनुभवी नहीं था और इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि मध्यक्रम में ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज थे जो उतने अनुभवी नहीं थे कि बड़े मैचों में टीम को संकट से निकालकर मैच जिता सकें। इसके अलावा युवराज सिंह ने अंबाती रायडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह ना मिलने पर भी हैरानी जताई।