क्रिकेट न्यूज़: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने की संन्यास की घोषणा
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने घोषणा की है कि वह 2019 विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे। उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। गेल ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा "पचास ओवर के क्रिकेट में, निश्चित रूप से यह विश्वकप मेरे करियर का अंत है। मैं वहां रेखा खींचना चाह रहा हूं या मुझे यह कहना चाहिए कि मैं खुद को अलग कर रहा हूँ।अब युवाओं को मौका मिलना चाहिए। विश्व कप जीतना एक खूबसूरत कहानी होगी। युवा खिलाड़ी इसे मेरे लिए जीतना चाहेंगे। उन्हें मेरे लिए जीतना होगा और मुझे ट्रॉफी दिलवाने की कोशिश करनी होगी। मैं इसमें अपना सहयोग भी करना चाहूंगा। "
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम टेस्ट एकादश चुनी है। उन्होंने अपनी इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को ही चुना है जिनके साथ उन्होंने या तो क्रिकेट खेला है या फिर उन्हें खेलते हुए देखा है। चौंकाने वाली बात ये है कि उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इसमें शामिल नहीं किया है।
पुलवामा आतंकी हमले पर शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा की प्रतिक्रिया
सानिया मिर्जा ने लिखा कि यह पोस्ट मैं उन लोगों के लिए लिख रही हूं, जो सोचते हैं कि एक सेलिब्रिटी होने के तौर पर हमें किसी हमले की निंदा करनी ही चाहिए, आखिर क्यों टि्वटर, इंस्टाग्राम और अन्य सभी सोशल मीडिया में हमले के बारे में बात कर हम यह सिद्ध करते हैं कि हम देशभक्त हैं और अपने देश की चिंता करते हैं? ऐसा इसलिए, क्योंकि हम सेलिब्रिटी हैं और आप में से कुछ लोग जो अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाते और चारों तरफ घृणा फैलाने के हर एक मौके को हाथों से नहीं जाने देते। मुझे इस हमले के बारे में निंदा करने की सार्वजनिक तौर पर कोई आवश्यकता नहीं है।“
IPL 2019: दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने को लेकर शिखर धवन की प्रतिक्रिया
धवन ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, "घर वापसी हो गई है मेरी, (यह मेरे लिए घर वापसी है) दिल्ली वह जगह है, जहां मैं बड़ा हुआ हूं। दिल्ली वापस आना मेरे लिए खास है। यह अच्छा है कि मैं फिरोजशाह कोटला मैदान में अपने आधे मैच खेलूंगा। मैंने कई सालों तक यहाँ खेला है और मुझे यहाँ के मैदान और पिच का अंदाजा है। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं आईपीएल में 11 साल का अनुभव लेकर दोबारा से दिल्ली लौट रहा हूं। मैं तब एक नया खिलाड़ी था। मैंने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों जैसे एबी डिविलियर्स, वीरू भाई, गौती भाई, ग्लेन मैकग्राथ, डैनियल विटोरी से बहुत सारी क्रिकेट सीखीं। मुझे आज भी वह अनुभव याद है।'
क्रिकेट न्यूज: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम का ऐलान
लसिथ मलिंगा (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, एंजेलो परेरा, ओशादा फर्नांडो, कामिंदु मेंडिस, प्रियमल परेरा, इसुरू उडाना, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, लक्षन संदकन
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं