वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋद्धिमान साहा की हुई वापसी
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और इशांत शर्मा
वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे एवं टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (कीपर), रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (कीपर), क्रुणाल पंड्या, रविन्द्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज दौरे से पहले शिखर धवन पूरी तरह से फिट
भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के आगामी दौरे से पहले फिट हैं और खेल के तीनों प्रारूपों में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने धोनी के संन्यास के फैसले को व्यक्तिगत निर्णय बताया
"संन्यास का फैसला पूरी तरह से व्यक्तिगत निर्णय है। धोनी जैसा दिग्गज क्रिकेटर यह जानता है कि कब उन्हें संन्यास लेना है। मुझे नहीं लगता कि हमें इस पर कुछ और चर्चा करने की आवश्यकता है। सबसे पहली बात धोनी चयन के लिए उपलब्ध नहीं है।"
अम्बाती रायडू के 3डी वाले ट्वीट पर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता ने अम्बाती रायडू के 3D चश्मे वाले ट्वीट पर चुटकी ली और कहा कि अम्बाती रायडू का ट्वीट काफी मजेदार था और मुझे अच्छा लगा।
अंपायर कुमार धर्मसेना ने फाइनल में लिए गए अपने फैसले को लेकर दिया बड़ा बयान
कुमार धर्मसेना का कहना है कि वह मैच के अंतिम ओवर में ओवरथ्रो के बाद इंग्लैंड को पांच के बजाए छह रन देने वाले फैसले को न ही कभी भूल पाएंगे और उन्हें इस फैसले का कोई पछतावा नहीं। उन्होंने कहा है कि यह एक सामूहिक फैसला था, जिस पर मुझे सहमत होना पड़ा।
इयोन मॉर्गन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में ढाका डायनामाइट्स टीम से जुड़े
विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। मॉर्गन ढाका डायनामाइट्स की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। 21 जुलाई को फ्रेंचाइजी ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं