Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 23 दिसंबर 2019

जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा
जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी. वाशिंगटन सुंदर और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह की वापसी

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी।

वुमेंस टी20 चैलेंजर के लिए टीमों का ऐलान, हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और वेदा कृष्णमूर्ति को बनाया गया कप्तान

इंडिया ए: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिवाली शिंदे (विकेटकीपर), जासिया अख्तर, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, स्नेह राना, मानसी जोशी, मेघा सिंह, कोमल झांझड़, मीनू रानी, राधा यादव और भारती फूलमाली।

इंडिया बी: स्मृति मंधाना (कप्तान), सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), आर कल्पना (विकेटकीपर), वनीता वी आर, जेमिमा रॉड्रिग्स, अनुजा पाटिल, पूनम यादव, पूजा वास्त्रकर, शिखा पांडे. रेनुका सिंह, अंजलि सरवनि, सुश्री दिब्यादर्शिनी, टीपी कंवर और ऋचा घोष।

इंडिया सी: वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), शेफाली वर्मा (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, मनाली दक्षिणी, जिंसी जॉर्ज, अरुंधति रेड्डी, मोनिका पटेल, रुशाली भगत, राजेश्वरी गायकवाड़, तनुश्री सरकार और माधुरी मेहता।

आईसीसी वनडे रैंकिंग: विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले दो स्थान पर कायम, शाई होप टॉप 10 में पहुंचे

बल्लेबाजों के टॉप 10 में विराट कोहली (887, 8 अंक का नुकसान) पहले और रोहित शर्मा (873, 10 अंक का फायदा) दूसरे स्थान पर हैं, लेकिन अब दोनों के बीच सिर्फ 14 अंकों का अंतर है। वेस्टइंडीज के शाई होप पांच स्थान के फायदे से टॉप 10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं और इस वजह से जेसन रॉय टॉप 10 से बाहर हो गए हैं।

बीसीसीआई ने बनाया 4 देशों के बीच सुपर सीरीज का प्लान, भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड लेंगे हिस्सा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 4 देशों के बीच एक सुपर सीरीज के आयोजन की तैयारी कर रहा है। खबरों के मुताबिक भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक और देश को मिलाकर बीसीसीआई एक सुपर सीरीज का आयोजन कराना चाहता है और ये वनडे फॉर्मेट में होगा। इसके लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड से बात चल रही है।

पाकिस्तान ने श्रीलंका को कराची टेस्ट में 263 रन से हराया, 1-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में श्रीलंका को 263 रन से बुरी तरह हरा दिया और 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। 476 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम खेल के आखिरी दिन 212 रन बनाकर सिमट गई। आबिद अली को दूसरी पारी में बेहतरीन 174 रनों की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा 2 मैचों में 321 रन बनाने के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now