बीसीसीआई चयन समिति अध्यक्ष पद के आवेदकों की पूरी सूची, अगरकर दौड़ में सबसे आगे
पूर्व भारतीय ऑल राउंडर अजित अगरकर ने बीसीसीआई चयन समिति के मुखिया पद के लिए आवेदन किया है। खबरों के अनुसार इस पद के लिए काफी आवेदन आए हैं तथा अंतिम तारीख 24 जनवरी तय थी जो जा चुकी है। राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष पद की दौड़ में अजित अगरकर को सबसे आगे बताया जा रहा है। हालांकि लक्ष्मण शिवरामकृष्णन भी इसमें हैं लेकिन अजित को आगे बताया गया है।
पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दूसरे टी20 मैच में 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीन मुकाबलों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए मेजबान पाकिस्तान ने सत्रहवें ओवर की चौथी गेंद तक 1 विकेट पर 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। बाबर आजम को नाबाद 66 रन की पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चोट के कारण खलील अहमद भारत ए के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए
भारत की सीनियर टीम के साथ भारतीय ए टीम भी फ़िलहाल न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब मुख्य तेज गेंदबाज खलील अहमद कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए। बीसीसीआई की एक प्रेस रिलीज में खलील की चोट का जिक्र किया गया है और उनके बाहर होने की पुष्टि भी की गई। इस बाईस वर्षीय खिलाड़ी के बाएँ हाथ वाली कलाई की हड्डी में फ्रेक्चर के बारे में बोर्ड ने बताया है। अंतिम वनडे से पहले भारत के लिए बेहद कहीं से भी अच्छी खबर नहीं है क्योंकि सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है।
दूसरे टी20 के लिए न्यूजीलैंड और भारत की संभावित एकादश
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बीच में विकेट गिरने के बाद भी शानदार जीत दर्ज की। ऑकलैंड के उसी मैदान पर दोनों देशों की टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। हालांकि फर्क यह होगा कि भारतीय टीम के पास 1-0 की बढ़त है लेकिन कीवी टीम को एक बार फिर जोर आमाइश करनी पड़ेगी। भारतीय टीम में शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है।