वर्ल्ड कप 2019, 36वां मैच: पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराया, अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचेहेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के 36वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर कब्ज़ा कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाये, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में सात विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इमाद वसीम (2 विकेट एवं 49*) को शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।क्रिकेट वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट1987 चेतन शर्मा (भारत)1999 सकलैन मुश्ताक(पाकिस्तान)2003 चमिंडा वास (श्रीलंका)2003 ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) 2007 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)2011 केमार रोच (वेस्टइंडीज)2011 लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)2015 स्टीवन फिन (इंग्लैंड)2015 जेपी डुमिनी (दक्षिण अफ्रीका)2019 मोहम्मद शमी (भारत)2019 ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)वर्ल्ड कप 2019: पाकिस्तान की रोमांचक जीत और गुलबदीन नैब को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएंEngland Fans Searching Gulbadin Naib...#PAKvAFG pic.twitter.com/O9Ma1S1H0F— Real MemeMachine (@NikMemeMachine) June 29, 2019वर्ल्ड कप 2019: कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को लेकर माइकल हसी ने दी बड़ी प्रतिक्रियाहसी ने कहा कि भारतीय टीम को देखता हूं तो वो बहुत संतुलित नजर आती है। उनके हर विभाग में संतुलन है। भारत के पास दो बेहतरीन स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं। लीग मैचों में युजवेंद्र और कुलदीप ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हर बार मुश्किल वक्त में विकेट दिलवाए हैं। आगे इनकी भूमिका और भी प्रभावशाली होने वाली है क्योंकि टूर्नामेंट के आखिरी मैचों में पिचें और सूखी होती जाएंगी। वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की लगातार हार को लेकर रिकी पोंटिंग की बड़ी प्रतिक्रियाइंग्लैंड टीम के प्रदर्शन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दो देशों और कई देशों के बीच होने वाली सीरीज में अंतर होता है। इंग्लैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में टीमों के खिलाफ बड़े स्कोर बनाए हैं। ऐसे में अब उनकी असलियत सबके सामने आ रही है।रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट में गेंदबाजों की भूमिका पर बड़ा बयान दिया, मांकडिंग विवाद का भी जिक्रआईपीएल के 12वें संस्करण में मांकडिंग विवाद ने अश्विन को जरा भी विचलित नहीं किया। उनके मुताबिक, उन्होंने जो किया, वो आईसीसी के नियमों के तहत था। हालांकि, बस उन्होंने सोशल मीडिया से 15 दिन की दूरी बना ली थी। अश्विन ने कहा कि वास्तव में मैं मांकडिंग विवाद को लेकर कतई परेशान नहीं था। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब मैंने पत्नी को फोन किया तो उसने कहा कि क्या तुम सोशल मीडिया नहीं देखना चाहोगे। उसके बाद मैंने 10-15 दिनों तक सोशल मीडिया ही नहीं देखा। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं