इंग्लैंड ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 104 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की। इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 207 रन ही बना सकी। बेन स्टोक्स को उनकी 89 रनों की शानदार पारी और साथ ही दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इमरान ताहिर वर्ल्ड कप में पहला ओवर डालने वाले पहले स्पिनर बने।
वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड की जीत और बेन स्टोक्स के ऑलराउंड प्रदर्शन को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
वर्ल्ड कप 2019: सचिन तेंदुलकर ने कमेंटेटर के तौर पर शुरू की नई पारी
पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को इंग्लैंड और वेल्स में शुरू हुए विश्व कप के दौरान कमेंटेटर के रूप में अपनी शुरुआत की। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दोपहर 1:30 बजे' सचिन ओपन्स अगेन' के साथ हिंदी और अंग्रेजी में प्री-शो किया। वह विशेषज्ञों के एक पैनल में शामिल हैं, जिनमें से कुछ प्रतिष्ठित बल्लेबाजों के साथ वो खेल चुके हैं। इसके अलावा वो कमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए।
बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को तीन महीने के लिए निलंबित किया
बीसीसीआई ने उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह पर तीन महीने के लिए प्रतिबंध लगाया है। उन पर यह एक्शन बिना अनुमति के अनाधिकृत टी20 लीग में खेलने के कारण की गई है। रिंकू सिंह ने अबू धाबी में एक टी20 लीग में हिस्सा लिया था।
वर्ल्ड कप 2019 उद्घाटन समारोह की 10 बेहतरीन तस्वीरें
लंदन में एक भव्य उद्घाटन समारोह के साथ 2019 वर्ल्ड कप का आगाज़ आखिर हो ही गया। 10 टीमों के कप्तान और कई प्रसिद्द कलाकारों ने इस समारोह में भाग लिया। एंड्रू फ्लिंटॉफ, शिवानी दांडेकर और पैडी मैकगिनीज ने इस समारोह की मेजबानी की।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं