आईपीएल 2020 शुरू होने की तारीख़ आई सामने
आईपीएल के अगले सीजन का आगाज होने की तारीख सामने आने की खबरें आ रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार इस टूर्नामेंट के अगले सीजन का आगाज 29 मार्च से होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नए सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस समय मौजूदा चैंपियन है इसलिए उनके घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।
आशीष नेहरा ने दशक की बेस्ट टेस्ट पारी का चयन किया
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दशक की श्रेष्ठ टेस्ट पारी का चयन किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वीवीएस लक्ष्मण की 96 रन की पारी को दशक की बेस्ट पारी बताया। लक्ष्मण ने 2010 में डरबन टेस्ट की दूसरी पारी में यह पारी खेली थी। टीम इंडिया ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
एमएस धोनी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल करने को लेकर अनिल कुंबले का बड़ा बयान
महेंद्र सिंह धोनी अभी काफी समय से मैदान से दूर हैं। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। इस वर्ल्ड कप में धोनी की जगह को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने एक अहम प्रतिक्रिया दी है। कुंबले ने कहा कि धोनी को टीम में जगह मिलेगी या नहीं, यह आगामी आईपीएल सीजन में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
हर्षा भोगले की साल 2019 की श्रेष्ठ वनडे टीम में भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों का दबदबा
मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने साल 2019 की बेस्ट वनडे टीम का चयन किया है। उन्होंने इस टीम में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी है। दोनों टीमों से इस टीम में कुल आठ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। अन्य तीन खिलाड़ी पाकिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से शामिल किये गये हैं।