Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 जनवरी 2020

इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान

इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

भारत के दिग्गज गेंदबाज इरफान पठान ने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने शनिवार को इसका ऐलान किया। इरफान पठान ने अपने करियर में भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने तीनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 301 विकेट चटकाए।

लसिथ मलिंगा ने मुझे यॉर्कर डालना नहीं सिखाया: जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को लेकर बड़ा बयान दिया है। बुमराह ने कहा है कि यॉर्कर गेंदबाजी करना उन्होंने मलिंगा से नहीं सीखा है। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों का मानना है कि मैंने यॉर्कर लसिथ मलिंगा से सीखी है लेकिन ये सच नहीं है।

IND vs SL: गुवाहाटी में पहले टी20 मैच के लिए स्टेडियम में पोस्टर और बैनर ले जाने पर लगी रोक

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में रविवार को भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस दौरान स्टेडियम में दर्शक किसी भी तरह का पोस्टर और बैनर नहीं ले जा सकेंगे। इस पर रोक लगा दिया गया है।

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पृथ्वी शॉ हुए चोटिल

दिग्गज युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान उनको कंधे में चोट लग गई। एक हफ्ते बाद इंडिया ए को न्यूजीलैंड का दौरा करना है और उससे पहले शॉ की चोट ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है।

रणजी ट्रॉफी 2019-20, चौथा राउंड: दूसरे दिन के खेल का राउंड अप

रणजी ट्रॉफी 2019-20 में आज चौथे राउंड के दूसरे दिन का खेल समाप्त हुआ। आज भी बारिश ने कई मैचों में खलल डाला और कई मुकाबले अभी भी शुरु नहीं हो सके। दूसरे दिन दिल्ली के लिए नीतीश राणा, मुंबई के लिए सरफराज खान, चंडीगढ़ के लिए मनन वोहरा और हरियाणा के लिए हर्षल पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

AUS vs NZ, तीसरा टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 454 रन, मार्नस लैबुशेन ने जड़ा दोहरा शतक

सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 454 रन बनाए। मार्नस लैबुशेन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों की पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। खेल के दूसरे दिन स्टंप्स के समय कप्तान टॉम लैथम 26 और टॉम ब्लंडेल 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

SA vs ENG, दूसरा टेस्ट: इंग्लैंड की दूसरे दिन जबरदस्त वापसी, दक्षिण अफ्रीका को लगे बड़े झटके

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जबरदस्त वापसी की। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 269 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन स्टंप्स के समय तक 215/8 का स्कोर बना लिया था। दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी पहली पारी में 54 रन पीछे है और तीसरे दिन उनकी निगाहें बढ़त लेने पर होगी।

Quick Links