Hindi Cricket News: दिनभर की बड़ी खबरें- 4 मार्च 2019

Enter caption

IND vs AUS: दूसरे वनडे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, अम्बाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल एवं जसप्रीत बुमराह।


IND vs ENG: इंग्लैंड महिला टीम ने पहले टी20 में भारत को 41 रनों से हराया

इंग्लैंड की महिला टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम को 41 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 119/6 का स्कोर ही बना सकी। इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट को 62 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।


2019 विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेंगे इमरान ताहिर

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 2019 विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है और यह उनका दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतिम वनडे टूर्नामेंट होगा। ताहिर ने कहा कि वह हमेशा से ही विश्व कप में खेलना चाहते थे।


विश्वकप 2019 के लिए वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी भारतीय टीम

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसमीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, खलील अहमद।


गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम चुनी, दिग्गज को दी जगह

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, विजय शंकर।


2022 एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल, पुरुष और महिला वर्ग में होंगे टी20 मुकाबले

एशियन गेम्स 2022 में टी20 क्रिकेट को शामिल कर लिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। अब साफ है कि 2022 में चीन के हांगझू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में एशिया महाद्वीप की क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। इससे पहले क्रिकेट को 2010 और 2014 एशियाई खेलों में जगह मिली थी।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links