जयपुर में खेले गए आईपीएल 2019 के 21वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराकर चौथी जीत दर्ज़ की और अंक तालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा कर लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर सिर्फ 139 रन बनाये, जिसके जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 14वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। हैरी गर्नी (2/25) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2019 के 20वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हरा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाये, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। कगिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 21 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार छठी हार के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
आईपीएल 2019: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के 3 अहम कारण
*खराब बल्लेबाजी
*कगिसो रबाडा की शानदार गेंदबाजी
*श्रेयस अय्यर की कप्तानी पारी
आईपीएल 2019: सनराइजर्स हैदराबाद को मुंबई इंडियंस द्वारा हराने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
आईपीएल 2019: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के 3 प्रमुख कारण
*टॉस जीतकर फील्डिंग लेना
*किरोन पोलार्ड की धुआंधार पारी
*अल्जारी जोसेफ की तूफानी गेंदबाजी
आईपीएल 2019: किंग्स XI पंजाब के खिलाफ जीत के बाद धोनी ने लगाई बच्चों के साथ रेस
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।