भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 में सात विकेट से हराया, गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में ही तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नवदीप सैनी (2/18) को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 189 रनों के अंतर से हराया और चार मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है। पांचवें दिन मैच जीतने के लिए 438 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और मैच गँवा बैठी। बेन स्टोक्स को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Quadrangular U19 Series: भारत ने न्यूजीलैंड को 120 रन से हराया, अंक तालिका में टॉप पर बरकरार
भारतीय अंडर-19 टीम ने 4 देशों के बीच खेली जा रही अंडर-19 सीरीज के छठे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 120 रन से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 252 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.5 ओवर में सिर्फ 132 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज सिद्धेश वीर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
एक अन्य मुकाबले में जिम्बाब्वे अंडर-19 ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 31 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 9 विकेट पर 267 रन बनाए, जवाब में प्रोटियाज टीम 236 रन पर सिमट गई।
Womens T20 Challenger Trophy: इंडिया बी ने इंडिया ए को 35 रन से हराया
कटक में खेले जा रहे महिला टी20 चैलेंजर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले में स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली इंडिया बी ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली इंडिया ए को 35 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए इंडिया बी ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए, जवाब में इंडिया ए की टीम 7 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी।