वेस्टइंडीज ने दूसरे टी20 में भारत को आठ विकेट से हराया, लगातार सात मैच हारने के बाद दर्ज़ की जीत
वेस्टइंडीज ने तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे टी20 में भारत को आठ विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज फ़िलहाल 1-1 से बराबर हो गई है। भारत ने पहले खेलते हुए शिवम दुबे के धुआंधार 54 रनों की मदद से 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाये, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने "मैन ऑफ़ द मैच" लेंडल सिमंस के 67 रनों की मदद से 19वें ओवर में ही सिर्फ दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
विराट कोहली ने रोहित शर्मा का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा, दूसरे टी20 में बने सभी प्रमुख आंकड़ों पर एक नज़र
विराट कोहली (2563 रन): टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रनों के मामले में रोहित शर्मा (2562 रन) से आगे निकले। भारत के खिलाफ लगातार सात टी20 अंतरराष्ट्रीय हारने के बाद वेस्टइंडीज ने पहली जीत दर्ज़ की।
बांग्लादेश की महिला टीम ने नेपाल में खेले जा रहे 13वें साउथ एशियाई खेलों में क्रिकेट का स्वर्ण पदक जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने श्रीलंका की टीम को रोमांचक मुकाबले में दो रन से हराया और पहली बार क्रिकेट में स्वर्ण पदक जीता। मेजबान नेपाल ने मालदीव्स को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता।
अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान
फरहान जाखिल (कप्तान), सेदिक अटल, रहमानुल्लाह जादरण, इब्राहिम जादरण, इशाक मोहम्मदी, नूर अहमद, शफीकुल्लाह गफारी, जमशीद मीर अलीखिल, अब्दुल रहमान, आबिद तनीवाल, फजल हक, इमरान मीर, जोहेब जमानखिल, आसिफ मूसाजई और आबिद मोहम्मदी
WBBL 2019-20: ब्रिस्बेन हीट ने फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब
ब्रिस्बेन हीट ने महिला बिग बैश लीग 2019- के सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर को 6 विकेट से मात दी। ब्रिस्बेन हीट ने लगातार दूसरी बार महिला बिग बैश लीग का खिताब जीता है। इसके साथ ही उन्होंने सबसे ज्यादा वुमेंस बिग बैश लीग जीतने के सिडनी सिक्सर्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं