वर्ल्ड कप 2019, पहला सेमीफाइनल: बारिश के कारण मैच अब रिज़र्व डे में होगा, न्यूजीलैंड का स्कोर - 211/5
ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का स्कोर जब 46.1 ओवर में 211/5 था, तभी बारिश आ गई और मैच आगे नहीं खेला जा सका। अब मैच रिज़र्व डे यानि कि कल खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की तरफ से रॉस टेलर 67 और टॉम लैथम 3 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान केन विलियमसन ने 67 रनों की धीमी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। अगर बारिश के कारण मैच कल भी पूरा नहीं हुआ तो अंक तालिका के आधार पर भारतीय टीम फाइनल में चली जायेगी।
राहुल द्रविड़ को बनाया गया नेशनल क्रिकेट एकेडमी का क्रिकेट हेड
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) का हेड नियुक्त किया गया है। BCCI की एक मीडिया रिलीज के मुताबिक, "एनसीए में द्रविड़ क्रिकेट से संबंधित सभी गतिविधियों की जिम्मेदारी देखेंगे जिसमें एनसीए में मौजूद खिलाड़ियों, कोचों और सपोर्ट स्टाफ की मेंटरिंग, कोचिंग और मोटिवेशन शामिल है। "
World Cup 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने 2008 अंडर-19 सेमीफाइनल मैच को लेकर दी प्रतिक्रिया
आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला आज मैनचेस्टर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ऐसा दूसरी बार होगा जब आईसीसी के किसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली और केन विलियम्सन कप्तान के तौर पर आमने-सामने होंगे। दोनों खिलाड़ियों ने इससे पहले 2008 के U-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी अपने-अपने देशों का नेतृत्व किया था।
Hindi Cricket News: श्रीलंका दौरे के लिए सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड श्रीलंका में 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए मुहैया कराए गए सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट है। आपको बता दें अप्रैल में श्रीलंका में भीषण आतंकवादी हमला हुआ था जिसके बाद बांग्लादेश बोर्ड ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, श्रीलंका क्रिकेट द्वारा उच्चतम सुरक्षा मुहैया कराए जाने के वादे के बाद BCB ने अपनी सिक्योरिटी टीम को वहां की स्थिति का जायजा लेने के लिए भेजा था।
Hindi Cricket News: इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक लॉर्ड्स टेस्ट के लिए आयरलैंड की टीम का ऐलान
आयरलैंड क्रिकेट ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले ऐतिहासिक चार दिवसीय टेस्ट के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इसकी अगुवाई विलियम पोर्टरफील्ड करेंगे। यह एकमात्र चार दिवसीय टेस्ट 24-27 जुलाई तक ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
Hindi Cricket News: युवराज सिंह ने आईपीएल को लेकर दिया बड़ा बयान
भारत को साल 2011 में विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने पिछले महीने ही क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। वहीं अब उन्होंने कहा है कि वह अपने करियर में इंडियन प्रीमियर लीग खेलते हुए छह अलग-अलग फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे लेकिन किसी में भी वह फिट नहीं हो सके।
वर्ल्ड कप 2019: जोंटी रोड्स ने फाइनल के लिए दो टीमों की भविष्यवाणी की
आईसीसी विश्व कप में पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मेजबान इंग्लैंड और गत विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में 11 जुलाई को खेला जायेगा। इसी दौरान पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स ने विश्व कप के फाइनल में पहुँचने वाली दो टीमों की भविष्यवाणी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत को फाइनलिस्ट टीम बताया है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।