Riyan Parag on RR Defeat : राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग ने अपनी टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मिली एक रन से हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस वक्त वो अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं। अगर वो अपने पूरे लय में होते तो फिर मैच खत्म करके ही आते।
रियान पराग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी की। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद पर 67 और रियान पराग ने 49 गेंद पर 77 रन बनाए। हालांकि अहम समय पर ये दोनों ही बल्लेबाज आउट हो गए और आखिर में टीम को सिर्फ एक रन से हार का सामना करना पड़ा।
मुझे अपने अंदर काफी सुधार करना है - रियान पराग
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स को मिली हार को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा,
मुझे कई सारे विभागों में सुधार करना है। मैं अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हूं। अन्यथा मैं मैच फिनिश करके ही आता। कई सारे एरिया में मुझे परफेक्ट होना है। मैं अपनी गलतियों से सीख लेने की कोशिश करता हूं और उन्हें दोहराता नहीं हूं। क्या ये मेरी बेस्ट पारी थी ? नहीं। अगर मैं शतक लगाता तो फिर कह सकता था।
रियान पराग की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 में अभी तक उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। वो कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताया है। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 409 रन बनाए हैं और इस दौरान चार अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो चौथे पायदान पर हैं।
रियान पराग के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से कहा जा रहा था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप में होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट किए जाने की बात कही थी। उन्होंने रियान पराग के निरंतरता की तारीफ की थी। हालांकि बीच में कुछ मैचों के दौरान रियान पराग फ्लॉप रहे और उनका सेलेक्शन नहीं हो पाया।