NItish Kumar Reddy on IPL 2025: आईपीएल 2025 का आगाज होने में बस कुछ ही समय बाकी रह गया है। 23 मार्च रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की अगुवाई में फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन में फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब आईपीएल 2025 के आगाज से पहले एसआरएच के खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने फेमस स्पोर्ट्स कंपनी प्यूमा से यूट्यूब पर बातचीत की।
नीतीश ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो
मेगा ऑक्शन के दौरान अन्य फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन एसआरएच एक ऐसी टीम जिससे मैं दिल से जुड़ सकता हूं। यह मेरे लिए एक घरेलू टीम है और मैं इसमें रहते हुए बड़े-बड़े मुकाम हासिल करना चाहता हूं। मैं सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करके एसआरएच के लिए एक बार फिर ट्रॉफी जीतना चाहता हूं।
नीतीश ने आगे कहा कि सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरू से ही मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है और अब समय है कि मैं उनके इस विश्वास को सही साबित करूं और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करूं। उन्होंने कहा कि जब तेलेगू लोग स्टेडियम में ऑरेंज टीम को स्पोर्ट करने के लिए आते हैं और मुझे भाई कहकर बुलाते हैं तो मुझे अपनापन महसूस होता है।
नीतीश ने टीम इंडिया में भी अपने प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि
मैं सिर्फ एक खिलाड़ी के आसपास होने से नर्वस महसूस करता हूं और वो खिलाड़ी विराट कोहली हैं। मैं कभी किसी अन्य खिलाड़ी के सामने नर्वस नहीं हुआ हूं, लेकिन विराट कोहली के सामने आते ही मैं अलग तरह से बर्ताब करने लगता हूं और नर्वस हो जाता हूं। मैं मेलबर्न में विराट कोहली के जूते पहनकर मैदान पर उतरा था।
बता दें कि बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान मेलबर्न में नीतीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। भारत को 10 सालों बाद 3-1 से सीरीज से हाथ धोना पड़ा था। नीतीश ने आगे अपनी कप्तानी को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में टीम इंडिया या सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभालना चाहते हैं। वह एक कप्तान के तौर पर टीम शांत माहौल बनाकर रखना चाहते है और सभी को उनकी पसंद से काम करनी की जादी देना चाहते हैं।