न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के आखिरी दिन नस्लभेदी टिपण्णी का शिकार होने वाले जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि वे इस मामले से आगे बढ़ चुके हैं। आर्चर ने कहा कि मैं इंग्लैंड के लिए सीरीज में अच्छा करने की सोच रहा हूँ और नस्लभेदी टिपण्णी वाले मसले के बारे में नहीं सोचते हुए उससे आगे बढ़ चुका हूँ।
डैली मेल के लिए लिखे एक कॉलम में आर्चर ने कहा कि मेरा हो चुका है, मैदान पर जो भी घटित हुआ, उसे मैं पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुका हूँ। आर्चर ने इंग्लैंड के लिए अगले टेस्ट में खेल पर ध्यान केन्द्रित होने की बात भी कही।
यह भी पढ़ें:आईपीएल टीमों द्वारा रिलीज किये गए 4 खिलाड़ी जो नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे
गौरतलब है कि कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम हार बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। जोफ्रा आर्चर कुछ समय के लिए क्रीज पर टिक गए और आउट नहीं हुए। इससे गुस्से में आकर एक दर्शक ने उनके शरीर के रंग को लेकर टिप्पणी की। मैच के बाद जोफ्रा आर्चर ने इस मामले के बारे में शिकायत की।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने उस दर्शक के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिया तथा केन विलियमसन ने भी आर्चर से माफी माँगी। इसके बाद मामला ठीक हो गया और आर्चर भी आगे बढ़ गए, इसी को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अगला टेस्ट मैच हैमिल्टन में खेला जाएगा।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।