जो रूट ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में अंपायरों की तारीफ की, दिया बड़ा बयान

जो रूट
जो रूट

अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अंपायरों की काफी तारीफ की है। जो रूट ने कहा कि अंपायरों ने काफी जबरदस्त अंपायरिंग इस मुकाबले में की।

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जो रूट अंपायरिंग से खुश नहीं थे। खासकर थर्ड अंपायर पर उन्होंने काफी सवाल उठाए थे। तीसरे अंपायर ने भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को नॉट आउट करार दे दिया था। गेंद शुभमन गिल के बल्ले में लगकर स्लिप में चली गई थी, जिसे बेन स्टोक्स ने कैच करने का दावा किया। हालांकि थर्ड अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद शुभमन गिल को नॉट आउट करार दिया जिसके बाद जो रूट काफी गुस्से में देखे गए।

ये भी पढ़ें: मार्टिन गप्टिल की जबरदस्त धुआंधार पारी, आरसीबी के बल्लेबाज ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की

जो रूट ने मैच खत्म होने के बाद स्पष्ट किया कि उन्हें अंपायरों से कोई इश्यू नहीं है। मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में रूट ने कहा,

मुझे अंपायरों से कोई शिकायत नहीं है। मेरे हिसाब से उन्होंने काफी अच्छी अंपायरिंग की। वास्तव में जिस पिच पर बल्लेबाजों को दिक्कत हो रही है वहां पर अंपायरों को भी दिक्कत होगी। मेरे हिसाब से मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों ने बेहतरीन काम किया।

जो रूट ने थर्ड अंपायर को लेकर दी प्रतिक्रिया

जो रूट ने शुभमन गिल मामले को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से नाराज था कि थर्ड अंपायर ने हर एंगल से रीप्ले नहीं देखा था। उन्होंने कहा,

जो प्रोसेस अपनाया गया मुझे उससे प्रॉब्लम थी। किसी खास व्यक्ति के खिलाफ मेरी नाराजगी नहीं थी। ये सच है कि हम एक सही तरह का प्रोसेस चाहते थे। ये दोनों टीमों के लिए है। आप चाहते हैं कि हर कैमरा एंगल से इसे देखा जाए।

ये भी पढ़ें: प्रमुख टूर्नामेंट की टीमों का हुआ ऐलान, इंग्लैंड में खेलेंगे कई देशों के दिग्गज सितारे

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now